शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Madhya Pradesh : Many Politicians affected from Coronavirus
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : बुधवार, 29 जुलाई 2020 (16:12 IST)

कोरोना प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग में चूक राजनेताओं पर पड़ रही भारी ?

कोरोना प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग में चूक राजनेताओं पर पड़ रही भारी ? - Madhya Pradesh : Many Politicians affected from Coronavirus
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण अब राजनेताओं पर हावी होता दिख रहा है। बीते एक सप्ताह में सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान समेत उनके कैबिनेट में शामिल सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट,पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री रामखिलावन पटेल कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके है। इसके साथ भाजपा संगठन महामंत्री सुहास भगत और भोपाल के संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी भी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।  
 
सरकार और राजनीतिक दल से जुड़े लोगों को एक सप्ताह में इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव होना कई सवाल खड़े कर रहा है। कोरोनाकाल में जब जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग, समाज के अन्य लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रहे है तब क्या खुद यह नेता खुद जाने - अनजाने कहीं न कहीं सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉलन का पालन करने में चूक रहे है। 
उपचुनाव की तैयारी में जुटे मंत्री तुलसी सिलावट का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी क्वारेंटाइन नहीं होना एक बड़ी लापरवाही माना जा रहा है। सांवेर सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा की तरफ से संभावित प्रत्याशी मंत्री तुलसी  सिलावट लगातार अपने क्षेत्र में लोगों में मिलकर जनसंपर्क करते रहे है और कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्ति को 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन होना पड़ता है। राजधानी भोपाल में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन अब कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले लोगों को सख्ती से इस गाइडलाइन का पालन कराने का फैसला किया है। 
 
ऐसे में सवाल ये भी उठ खड़ा हो गया है कि उपचुनाव के चलते राजनेता अपने साथ अन्य लोगों की जिंदगी भी दांव पर लगा रहे है। तुलसी सिलावट से पहले पहले मुरैना जिले के दो पूर्व विधायक और उपचुनाव में भाजपा के संभावित उम्मीदवार रघुराज कंसाना और कमेलश जाटव भी चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है।  
कोरोना की चपेट में आने वाले राजनेता - शिवराज सिंह चौहान (मुख्यमंत्री),अरविंद भदौरिया (मंत्री), तुलसी  सिलावट (मंत्री), रामखिलावन पटेल (मंत्री), ओमप्रकाश सकलेचा (मंत्री) भाजपा संगठन महामंत्री सुहास भगत, भोपाल के संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी, ठाकुर दास नागवंशी (BJP विधायक), नीना वर्मा (BJP विधायक), दिव्यराज सिंह (BJP विधायक), राकेश गिरी (BJP विधायक) रघुराज सिंह कंसाना और कमलेश जाटव (पूर्व विधायक और BJP संभावित के संभावित उम्मीदवार), लखन घनघोरिया (Cong विधायक), प्रवीण पाठक (Cong विधायक), कुणाल चौधरी (Cong विधायक ) भाजपा विधायक गिरीश गौतम की पत्नी, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है।