मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. भारत में Covid 19 के 1 दिन में सर्वाधिक 18,552 नए मामले, मृतक संख्या 15,685 हुई
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 जून 2020 (11:17 IST)

भारत में Covid 19 के 1 दिन में सर्वाधिक 18,552 नए मामले, मृतक संख्या 15,685 हुई

Coronavirus | भारत में Covid 19 के 1 दिन में सर्वाधिक 18,552 नए मामले, मृतक संख्या 15,685 हुई
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के 1 दिन में सर्वाधिक 18,552 नए मामले सामने के बाद शनिवार को संक्रमित लोगों की कुल संख्या 5 लाख से अधिक हो गई तथा 384 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 15,685 हो गई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोनावायरस संक्रमण के 18,552 नए मामलों के साथ देश में अब तक इस महामारी की जद में आने वालों की कुल संख्या 5,08,953 हो गई है। इस अवधि में 384 और लोगों की जान गई है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 15,685 तक पहुंच गई है।
सुबह 8 बजे के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में 1,97,387 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है और 2,95,880 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा 1 मरीज विदेश चला गया है। मरीजों के स्वस्थ होने की दर के बारे में एक अधिकारी ने कहा कि अब तक करीब 58.13 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिन लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, उनमें विदेशी भी शामिल हैं।
पिछले 24 घंटे में शनिवार सुबह तक 384 लोगों की मौत हुई। इनमें से महाराष्ट्र में 175, दिल्ली में 63, तमिलनाडु में 46, उत्तरप्रदेश में 19, गुजरात में 18, हरियाणा में 13, आंध्रप्रदेश में 12, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में 10-10, तेलंगाना में 7, मध्यप्रदेश में 4, पंजाब में 2, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, बिहार, राजस्थान और उत्तराखंड में 1-1 मरीज की मौत हुई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस live Updates : भारत में कोरोना पर लगाम लगाने के सारे उपाय : मोदी