मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. पाकिस्तान में कोरोना वायरस से 1 दिन में 100 से अधिक मौत, कुल 1,08,317 संक्रमित
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 जून 2020 (14:37 IST)

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से 1 दिन में 100 से अधिक मौत, कुल 1,08,317 संक्रमित

Corona virus | पाकिस्तान में कोरोना वायरस से 1 दिन में 100 से अधिक मौत, कुल 1,08,317 संक्रमित
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पहली बार 1 ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 100 से अधिक मौतें हुई हैं जिससे देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,172 हो गई जबकि संक्रमण के 4,646 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या 1,08,317 पहुंच गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार देश में सोमवार को संक्रमण के कारण 105 मौतें हुई जिसके साथ मृतकों की कुल संख्या 2,172 हो गई। मंत्रालय ने यह भी बताया कि कम से कम 35,018 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह से उबर चुके हैं।
 
उसने बताया कि पिछले 24 घंटों में 4,646 नए मरीजों का पता चलने से रोगियों की कुल संख्या 1,08,317 हो गई है। देश के पंजाब प्रांत में अब तक 40,819 मामले, सिन्ध में 39,555, खैबर-पख्तूनख्वा में 14,006, बलूचिस्तान में 6,788, इस्लामाबाद में 5,785, गिलगित-बाल्तिस्तान में 952 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 412 मामले सामने आए हैं।
 
अधिकारियों ने पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 24,620 परीक्षण किए। पूरे देश में अब तक 7,30,453 परीक्षण किए गए हैं। इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के 1 दिन बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब को भी संक्रमित पाया गया है।
 
मरियम की मां और पीएमएल-एन की सांसद ताहिरा औरंगजेब को भी संक्रमित पाया गया है। मां और बेटी दोनों ने खुद को सबसे अलग कर लिया है और क्वारंटाइन में चली गई हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इन 8 चीजों पर इतने दिनों तक 'जिंदा' रहता है 'कोरोना वायरस'