सोमवार, 30 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. markandeya katju tweet went viral
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (16:19 IST)

मार्कंडेय काटजू का सवाल- भगवान हैं तो वे कोरोना को खत्म क्यों नहीं कर देते

मार्कंडेय काटजू का सवाल- भगवान हैं तो वे कोरोना को खत्म क्यों नहीं कर देते - markandeya katju tweet went viral
आज दुनियाभर के देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं। इस महामारी का विकराल रूप सामने आ रहा है। भारत में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।

संक्रमित लोगों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस को लेकर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष रहे मार्कंडेय काटजू ने ट्वीट कर एक सवाल पूछा है। उनका यह ट्‍वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

काटजू ने ट्वीट किया कि अगर भगवान हैं तो वे कोरोना को खत्म क्यों नहीं कर देते?’  काटजू के इस ट्‍वीट पर यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं।

एक यूजर कमेंट लिखा है कि 'भगवान  इस महामारी से अपने अस्तित्व का अहसास करवाना चाहता है।' अगर आपको भगवान पर  विश्वास हो जाए तो महामारी खुद खत्म हो जाएगी।

एक यूजर ने लिखा है 'क्योंकि वह   जानवरों और प्रकृति का भी भगवान है।' इससे पहले काटजू लॉकडाउन का भी विरोध कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें
बिहार में Corona जांच की संख्या बेहद कम, सरकार कर रही आग के खुद बुझने की उम्मीद : तेजस्वी यादव