शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh infected with Corona
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (23:36 IST)

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख Corona से संक्रमित

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख Corona से संक्रमित - Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh infected with Corona
मुंबई। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को बताया कि वह कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं। देशमुख ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की।

उन्होंने ट्वीट किया, मैं कोरोनावायरस से संक्रमित हो गया हूं, लेकिन मेरी सेहत अच्छी है। मैं अपील करता हूं कि जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपनी जांच करा लें। मैं कोरोनावायरस को मात देकर जल्द आपकी सेवा के लिए लौटूंगा।

राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि देशमुख कुछ दिन से पूर्वी विदर्भ क्षेत्र की यात्रा पर थे और गुरुवार को ही नागपुर लौटे हैं। अधिकारी ने बताया, आज उनकी एहतियातन जांच की गई थी, जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। देशमुख फिलहाल नागपुर के अपने घर में हैं।

उन्होंने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें घर में ही पृथक-वास में रहने की सलाह दी गई है या अस्पताल में दाखिल कराया गया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Farmer Protest : किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान 2 व्यक्तियों की मौत, एक ने आत्महत्या की