बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. madhya pradesh and all temples of ujjain closed
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 अप्रैल 2021 (17:34 IST)

महाकाल मंदिर के पुजारी की कोरोना से मौत के बाद उज्जैन के सभी मंदिर बंद

महाकाल मंदिर के पुजारी की कोरोना से मौत के बाद उज्जैन के सभी मंदिर बंद - madhya pradesh and all temples of ujjain closed
उज्जैन। मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है। इंदौर और उज्जैन में लॉकडाउन को बढ़ाया गया है।
देश के बारह ज्योर्तिंलिगों में शामिल महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी चन्द्रमोहन कोरोना से निधन हो गया। खबरों के मुताबिक वे मार्च में कोरोना की चपेट में आए थे। चन्द्रमोहन का इंदौर में इलाज चल रहा था। वे कई वर्षों से महाकाल की पूजा कर रहे थे। 
 
उनके निधन की खबर सुनते ही उज्जैन में शोक की लहर दौड़ गई। खबरों के मुताबिक महाकाल मंदिर के दो और पुजारी कोरोना से संक्रमित हैं। कोरोना संक्रमण से दुनिया को निजात दिलाने के लिए 11 दिवसीय महामृत्युंजय जाप चल रहा है। 
 
यहां 70 से ज्यादा पंडे पुजारी दिन-रात जाप कर रहे हैं। इसी बीच यह दु:खद खबर आई। चंद्र मोहन की पार्थिव देह केंद्र सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक शव परिवार को नहीं सौंपा गया।

शव का अंतिम संस्कार निगमकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों ने चक्र तीर्थ पर किया। खबरों के अनुसार उज्जैन के सभी मंदिरों को बंद कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी चंद्रमोहन गुरु के निधन पर श्रद्धासुमन अर्पित किया है।

चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा  कि उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी चंद्रमोहन गुरु के निधन का दुःखद समाचार मिला है। मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।
 
उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें।
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार ने कोरोना की परिस्थिति में कुप्रबंधन किया, टीके की कमी होने दी : सोनिया गांधी