शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus Live Updates : 10 april
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 अप्रैल 2021 (22:50 IST)

CoronaVirus Live Updates : दिल्ली में तेजी से फैला कोरोना, केजरीवाल सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

CoronaVirus Live Updates : दिल्ली में तेजी से फैला कोरोना, केजरीवाल सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस - CoronaVirus Live Updates : 10 april
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही। संक्रमण को रोकने के लिए कई स्थानों पर लॉकडाउन लगाया गया है। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...  


10:43 PM, 10th Apr
दिल्ली सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की है। अधिकांश सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। रेस्तरां, सिनेमाघरों, सार्वजनिक परिवहनों और शादी एवं अंतिम संस्कार जैसे समारोहों में लोगों की उपस्थिति की सीमा निर्धारित कर दी गई है। डीडीएमए द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि नए नियम, रात्रि कर्फ्यू के साथ 30 अप्रैल तक लागू होंगे। प्राधिकरण ने दिल्ली में सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और धार्मिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
 
नए आदेश में कहा गया है कि रेस्तरां, सिनेमा हॉल और बसें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेंगे। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्री स्पर्धाओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के प्रशिक्षण को छोड़कर, स्विमिंग पूल बंद रहेंगे। स्टेडियम में कोई दर्शक नहीं होगा। ग्रेड- 1 से नीचे के सभी सरकारी कर्मचारी ज्यादातर रोटेशन के आधार पर घर से काम करेंगे। निजी कार्यालयों को काम के घंटे कम करने और घर से काम करने के नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है।

08:25 PM, 10th Apr
- राजस्थान में रिकॉर्ड 4401 कोरोना के मामले सामने आए, जबकि 18 लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 3 लाख 58 हजार 688 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 2916 लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
- मुंबई में पिछले 24 घंटे में 9 हजार 327 मामले सामने आए, जबकि 50 लोगों की मौत हो गई।  संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 5 लाख 10 हजार 225 हो गई। 
 
- कर्नाटक में 6 हजार 955 मामले सामने आए, 3350 लोगों को डिस्चार्ज किया गया, जबकि 36 लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 10 लाख 55 हजार से ज्यादा हो गई है।
 

05:22 PM, 10th Apr

-नागपुर जिले में शनिवार को पिछले 24 घंटे में 5131 मामले सामने आए हैं, जबकि 65 लोगों की मौत हुई है। जिले में 2 लाख 71 हजार से ज्यादा कोरोना केस हो गए हैं, जबकि मौत का आंकड़ा बढ़कर 6 हजार 706 हो गया है। शुक्रवार को नागपुर में 6 हजार 489 नए मामले सामने आए, जबकि 64 लोगों की मौत हो गई थी। 
 

03:22 PM, 10th Apr
-नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) आयुक्त अभिजीत भांगर ने कहा है कि नवी मुंबई के कोरोना टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण टीके लगाने का कार्य फिलहाल रोक दिया गया है।
-उन्होंने शुक्रवार को कहा कि टीके समाप्त होने के कारण इसे रोक दिया गया है।
-उन्होंनेकहा कि निजी अस्पतालों में भी कम से कम टीके का स्टॉक था और सरकार से प्रत्येक सप्ताह लगभग 70,000 टीकों की मांग की गई है। टीका मिलने के बाद हम लोग एक बार फिर से अपना काम शुरू कर देंगे।

03:19 PM, 10th Apr
-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरकार्यवाह सुरेश भैय्या जी जोशी भी कोरोना विषाणु से संक्रमित हो गए हैं।
-इससे पहले कल सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत को भी कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

03:05 PM, 10th Apr
-वानखेड़े में आईपीएल मैच देखने के लिये  मैच दिन से 48 घंटे के बीच कराई गई आरटी-पीसीआर परीक्षण की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी।
-यह स्टेडियम इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें चरण के 10 मैचों की मेजबानी करेगा।
-इस स्टेडियम में पहला मैच शनिवार शाम को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जायेगा।

02:37 PM, 10th Apr
Lockdown
-उज्जैन में लॉकडाउन 19 अप्रैल तक बढ़ाया गया
-महाकाल मंदिर के पुजारी चंद्रमोहन का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है। चंद्र मोहन मार्च में कोरोना संक्रमित हुए थे। उन्हें उपचार के लिए इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

01:08 PM, 10th Apr
-कांग्रेस नेता एवं महाराष्ट्र के विधायक रावसाहेब अंतापुरकर का कोरोना वायरस संक्रमण के बाद पैदा हुई स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 64 वर्ष के थे।
-पार्टी सूत्रों ने शनिवार को बताया कि अंतापुरकर का शुक्रवार रात बंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और वह एक अप्रैल से वेंटीलेटर पर थे।
-अंतापुरकर नांदेड़ जिले के देगलुर निर्वाचन क्षेत्र से दो बार विधायक चुने गए थे।

11:02 AM, 10th Apr
-उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
-उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'कोविड-19 का लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना जांच करवाई , जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है । मैंने अपने आपको आइसोलेट कर लिया है। पिछले दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि आप भी अपनी जांच करवा लें।'

09:39 AM, 10th Apr
-महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 6,176 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 3,67,610 हो गए।
-अभी तक 3,09,349 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं और स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 84.15 प्रतिशत है। जिले में अभी 51,597 मरीज कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं।

09:32 AM, 10th Apr
-भारत में कोरोना के 1,45,384 नए मामले, 77,567 डिस्चार्ज और 794 की मौत
-देश में अब तक 1,32,05,926 लोग कोरोना से संक्रमित, 1,19,90,859 ने महामारी को दी मात, 10,46,631 एक्टिव मरीज और 1,68,436 की मौत 
-45 साल से अधिक उम्र के  9,80,75,160 लोग कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। 

08:02 AM, 10th Apr
-महाराष्ट्र में अब तक 97 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है।
-टीके की खुराक में कमी के बावजूद शुक्रवार को लगभग तीन लाख लोगों को टीका लगाया गया। शुक्रवार तक राज्य में टीके की लगभग 10 लाख खुराक मौजूद थी।
-10 अप्रैल और 11 अप्रैल को मुंबई में केवल सरकारी व सिविक केंद्रों पर ही कोविड-19 रोधी टीका लगाया जाएगा और किसी निजी अस्पताल में नहीं लगाया जाएगा।

08:02 AM, 10th Apr
-कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार के दौरान स्टार प्रचारकों और नेताओं के मास्क नहीं पहनने की घटनाओं का उल्लेख किया और पिछले साल कोविड-19 के संबंध में आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पूरी गंभीरता से पालन करने को कहा है।
-सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के नेताओं को भेजे एक पत्र में चुनाव आयोग ने कहा है, ‘‘हालिया हफ्ते में देखा गया है कि कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि आयोग के ध्यान में आया है कि चुनावी बैठकों, प्रचार के दौरान आयोग के निर्देशों की अवहेलना करते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने के नियमों का पालन नहीं हुआ।’’
-पत्र में स्टार प्रचारकों और नेताओं या उम्मीदवारों द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं किए जाने का उल्लेख किया गया है। यहां तक कि प्रचार के दौरान या मंच पर भी मास्क पहनने के नियमों का पालन नहीं हुआ।