• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Liquor bill of Rs 52.8k goes viral, Karnataka excise dept books vendor
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 मई 2020 (18:45 IST)

ग्राहक की रईसी ने बढ़ाई दुकानदार की मुसीबत, 52 हजार की शराब बेचने पर दर्ज हुआ मामला

ग्राहक की रईसी ने बढ़ाई दुकानदार की मुसीबत, 52 हजार की शराब बेचने पर दर्ज हुआ मामला - Liquor bill of Rs 52.8k goes viral, Karnataka excise dept books vendor
सोमवार को जब लॉकडाउन के बीच शराब दुकानें खुलीं तो लोगों की भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए उन टूट पड़ी। देश के लगभग सारे राज्यों से शराब दुकानों और ठेकों के बाहर लगी भीड़ की तस्वीरें सामने आईं। इसी बीच सोशल मीडिया पर शराब खरीदारी का एक बिल वायरल हुआ। इसमें किसी शख्स ने 52 हजार से ज्यादा की शराब खरीद ली।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक यह बिल बेंगलुरू का बताया जा रहा है। इस बिल में खरीदार को रईसी दिखाना महंगा पड़ा। 52,841 रुपए के शराब बिल ने विक्रेता और खरीदार दोनों की परेशानी को बढ़ा दिया। खबर के मुता‍बिक कर्नाटक एक्साइज डिपार्टमेंट ने विक्रेता के खिलाफ अनुमति सीमा कहीं अधिक माल बेचने का मामला दर्ज किया है।

जिस खरीदार ने सोशल मीडिया पर बिल पोस्ट किया है, उसकी पहचान नहीं हो पाई है। विभाग का नियम है कि खुदरा शराब के आउटलेट प्रतिदिन एक ग्राहक को 2.6 लीटर से अधिक भारतीय निर्मित विदेशी शराब (IMFL) या 18 लीटर बीयर नहीं बेची जा सकती है।

खबर के मुताबिक दुकानदार अब यह दलील दे रहा है कि 52 हजार 841 रुपए की शराब को एक आदमी ने नहीं, बल्कि 8 आदमियों ने खरीदा था। इन आठों आदमियों ने पैमेंट एक कार्ड से किया और एक ही में बिल बनाया गया।
ये भी पढ़ें
Boyslockerroom का भंडाफोड़, लड़कियों पर करते थे अभद्र टिप्पणी, 10 लोगों पर साइबर सेल का शिकंजा