मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Largest rescue package approved for Americans
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 मार्च 2020 (11:35 IST)

Corona virus : संकट से जूझ रहे अमेरिकियों के लिए सीनेट में सबसे बड़े बचाव पैकेज को मंजूरी

Corona virus : संकट से जूझ रहे अमेरिकियों के लिए सीनेट में सबसे बड़े बचाव पैकेज को मंजूरी - Largest rescue package approved for Americans
वॉशिंगटन। अमेरिकी सीनेट ने बुधवार को देश के अब तक के सबसे बड़े बचाव पैकेज को मंजूरी दी। कोरोना वायरस (Corona virus) के कारण खराब हो रही अर्थव्यवस्था, खस्ताहाल अस्पताल और संकट से जूझ रहे अमेरिकियों के लिए 2 हजार अरब डॉलर के पैकेज को अनुमति दी गई है।

रिपब्लिकन, डेमोक्रेट और व्हाइट हाउस के बीच इस बात पर सहमति बनी है कि अमेरिकी करदाताओं को नकद भुगतान किया जाएगा, अनुदान तथा कर्ज के रूप में सैकड़ों अरब डॉलर छोटे व्यवसायों तथा उद्योगों को दिए जाएंगे। इसमें चिकित्सा उपकरणों की कमी से जूझ रहे अस्पतालों को भी राहत दी गई तथा बेरोजगारी भत्ते भी बढ़ाए गए हैं।

इस प्रस्ताव को सीनेट ने बहुमत के साथ मंजूरी दी है। अब यह प्रस्ताव प्रतिनिधि सभा में जाएगा और वहां से भी पारित होने के बाद इसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास भेजा जाएगा, जो इसे मंजूरी देंगे।