• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona virus cases exceed 65,000 in the US, killing more than 1000 people
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 मार्च 2020 (10:51 IST)

अमेरिका में Corona virus के मामले 65000 के पार, 1000 से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका में Corona virus के मामले 65000 के पार, 1000 से अधिक लोगों की मौत - Corona virus cases exceed 65,000 in the US, killing more than 1000 people
वॉशिंगटन। अमेरिका में घातक कोरोना वायरस (Corona virus) के मामले 65000 के पार होने और 1000 से अधिक लोगों की मौत होने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस वैश्विक महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क समेत कई राज्यों के लिए जन स्वास्थ्य पर आपदा संबंधी बड़ी घोषणाओं को मंजूरी दी है।

जॉन्स हॉप्किन्स कोरोना वायरस ट्रैकर के अनुसार, अमेरिका में कोरोना वायरस से 1031 लोगों की मौत हो चुकी है और 68572 लोग संक्रमित हैं। चीन और इटली के बाद सबसे अधिक संक्रमण के मामलों में अमेरिका तीसरे नंबर पर है।

राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने के साथ ही राष्ट्रपति ने न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया, वॉशिंगटन, आयोवा, लुइसियाना, नॉर्थ कैरोलिना, टेक्सास और फ्लोरिडा के लिए प्रमुख आपदा घोषणाओं को मंजूरी दी है। हाल के इतिहास में संभवत: यह पहली बार है जब छह से अधिक राज्यों में जन स्वास्थ्य पर प्रमुख आपदा घोषणाओं को मंजूरी दी गई है।

न्यूयॉर्क शहर में हालात बदतर होते जा रहे हैं। यह शहर देश में कोविड-19 का केंद्र बन चुका है। मंगलवार तक न्यूयॉर्क में संक्रमित लोगों की संख्या 30000 को पार कर गई और कम से कम 285 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा न्यूजर्सी में 4402 मामले सामने आए और 62 लोगों की मौत हुई। कैलिफोर्निया में करीब 3000 मामले सामने आए और 65 लोगों की मौत हो गई। ये सभी राज्य लॉकडाउन (बंद) हैं।

अमेरिका में कोरोना वायरस से पहली मौत का मामला वॉशिंगटन से सामने आया है। वहां संक्रमित लोगों की संख्या 2588 है और 130 लोग जान गंवा चुके हैं। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा कि वे न्यूयॉर्क शहर को इस चुनौती से बाहर निकालने के लिए अपनी शक्ति के तहत हरसंभव कोशिश कर रहे हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि उनका प्रशासन देशभर में बड़े पैमाने पर कोविड-19 की जांच कर रहा है। 10 करोड़ से अधिक अमेरिकी बंद जैसे हालात में रह रहे हैं जिसका देश की अर्थव्यवस्था पर विध्वंसकारी असर पड़ रहा है।

अमेरिका में सीनेट नेताओं और व्हाइट हाउस के बीच बुधवार को अर्थव्यवस्था को 2000 अरब डॉलर का प्रोत्साहन पैकेज दिए जाने के प्रावधान वाले विधेयक पर सहमति बन गई। इस पैकेज के जरिए अमेरिकियों के हाथ में सीधे नकदी पहुंचाई जाएगी, छोटे कारोबारियों को अनुदान मिलेगा और बड़ी कंपनियों को अरबों डॉलर का कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही बेरोजगार लाभों का भी विस्तार किया जाएगा।

इस बीच, अमेरिका के रक्षामंत्री मार्क एस्पर ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए विदेशों में अमेरिकी सेना और सिविल रक्षा कर्मचारियों की गतिविधि पर 60 दिन की रोक लगाने का आदेश दिया है। इस कदम से करीब 90000 अमेरिकी सेवा सदस्यों की तैनाती या पुन: तैनाती अगले 2 महीनों के लिए रुक जाएगी।

पेंटागन ने बुधवार को एक बयान में कहा, यह कदम अमेरिकी कर्मियों की रक्षा करने और हमारे वैश्विक बल की संचालनात्मक तत्परता की रक्षा करने के वास्ते कोरोना वायरस बीमारी को फैलने से रोकने में मदद के लिए उठाया गया है।
ये भी पढ़ें
Corona virus संदिग्ध 2 युवक आईडीएच कानपुर से भागे