• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. kerala Coronavirus update
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 अगस्त 2021 (19:00 IST)

केरल में फिर 30 हजार से ज्यादा Corona केस, 115 लोगों की मौत, पॉजिटिविटी रेट 18% से ऊपर

केरल में फिर 30 हजार से ज्यादा Corona केस, 115 लोगों की मौत, पॉजिटिविटी रेट 18% से ऊपर - kerala Coronavirus update
नई दिल्ली। केरल में सोमवार को 19 हजार के लगभग कोरोनावायरस के मामले आने के बाद अगले ही दिन यानी मंगलवार को एक बार फिर 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 115 लोगों की मौत हो गई। 
 
केरल में पिछले 24 घंटों में 30 हजार 203 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसी अवधि में 20 हजार 687 लोग इस महामारी से रिकवर हुए हैं। वहीं इसी दौरान 115 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हजार 788 हो गई है।
 
राज्य में फिलहाल 2 लाख 18 हजार 892 मामले हैं। केरल में पॉजिटिविटी रेट 18.86% है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 1 लाख 60 हजार 152 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं।
 
केरल से आने वालों पर सख्ती : कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि पड़ोसी राज्य केरल से यहां आने वाले लोगों के लिए एक सप्ताह का संस्थानिक पृथकवास अनिवार्य होगा, भले ही उनका टीकाकरण हो चुका हो और उनके पास निगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट हो।
 
यह कदम केरल से हवाई मार्ग से आने वाले यात्रियों पर भी लागू होगा और वे संस्थानिक पृथकवास के लिए तय होटलों में से, अपनी पसंद का होटल चुन सकते हैं। संस्थानिक पृथकवास से गुजरने वाले इस तरह के यात्रियों की छठे दिन जांच की जाएगी और अगर सातवें दिन उनकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं होती है तो उन्हें जाने दिया जाएगा।
 
सुधाकर ने बताया कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को एक बैठक की अध्यक्षता की और इसमें यह निर्णय लिया गया। केरल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने कई कड़े कदम उठाए हैं। केरल में सोमवार को कोविड-19 के 19,622 नए मामले सामने आए और 132 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40 लाख 27 हजार 30 और मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हजार 673 हो गई।
 
आंध्र में 1115 मामले : इसी तरह दक्षिणी राज्य आंध्रप्रदेश में कोविड-19 के 1,115 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 19 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 लाख 14 हजार 116 हो गई। पिछले 24 घंटे में मंगलवार को सुबह नौ बजे तक 1,265 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जबकि 19 मरीजों की मौत हो गई।
 
राज्य में 14 हजार 693 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 19 लाख 85 हजार 566 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 महामारी से राज्य में अब तक 13 हजार 857 मरीजों की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें
JIo ने डिजनीप्लस हॉटस्टार की सदस्यता वाले नए प्रीपेड प्लान किए पेश