सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Reliance Jio
Written By
Last Updated : मंगलवार, 31 अगस्त 2021 (19:22 IST)

JIo ने डिजनीप्लस हॉटस्टार की सदस्यता वाले नए प्रीपेड प्लान किए पेश

JIo ने डिजनीप्लस हॉटस्टार की सदस्यता वाले नए प्रीपेड प्लान किए पेश | Reliance Jio
नई दिल्ली। रिलायंस जियो कई नए प्रीपेड प्लान पेश कर रही है जिसके साथ प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सभी सामग्री तक पहुंच की सुविधा होगी। ये प्लान 499 रुपए से शुरू होंगे। कंपनी सूत्रों ने यह जानकारी दी है। जियो इससे पहले 401 रुपए से शुरू होने वाले अपने प्लान में डिजनीप्लस हॉटस्टार वीआईपी की सदस्यता (लाइव खेल, हॉटस्टार स्पेशल, फिल्में और टीवी कार्यक्रम तथा 3 भारतीय भाषाओं में डब की गई सामग्री तक पहुंच) दे रहा था।

 
कंपनी सूत्रों ने कहा कि नए प्लान के साथ अब डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर 499 रुपए की शुरुआती कीमत से पूरी सामग्री तक पहुंच की सुविधा प्रदान की जाएगी। नया प्लान 1 सितंबर, 2021 से रिचार्ज के लिए उपलब्ध होगा। डिजनीप्लस हॉटस्टार की 1 साल की सदस्यता के अलावा नए प्लान में असीमित वॉयस, डेटा, एसएमएस जियो ऐप और दूसरे लाभ मिलेंगे। हालांकि नए प्लान को लेकर रिलायंस जियो के पास भेजे गए मेल का कोई जवाब नहीं मिला है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
mahindra ने जेवलिन और जेवलिन बाय महिन्द्रा के नाम से करवाया रजिस्ट्रेशन