• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. indore Unlock strategy will be decided after suggestions from disaster management committee
Written By
Last Modified: रविवार, 30 मई 2021 (22:51 IST)

Indore Unlock Update : 1 जून से क्या-क्या होगा अनलॉक, सोमवार को होगा फैसला

Indore Unlock Update : 1 जून से क्या-क्या होगा अनलॉक, सोमवार को होगा फैसला - indore Unlock strategy will be decided after suggestions from disaster management committee
इंदौर। मध्यप्रदेश के गृह विभाग की ओर से प्रदेश को अनलॉक करने की जो गाइडलाइन जारी की गई है। हालांकि इंदौर में 1 जून से क्या-क्या अनलॉक होगा, इसका फैसला सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया जाएगा।
 
आज रेसिडेंसी भवन में प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई हुई। इसमें मंत्री, संभागायुक्त, कलेक्टर, आईजी और डीआईजी मौजूद रहे। इसमें अनलॉक की रणनीति बनाई गई। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा
कि सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में होगा फैसला होगा कि  किन-किन चीजों को अनलॉक किया जाएगा 
कार्यालय आएंगे 100 प्रतिशत अधिकारी : राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार 1 जून 2021 से सभी शासकीय कार्यालयों में शत-प्रतिशत अधिकारी उपस्थित रहेंगे। निर्देशों में कहा गया है कि अत्यावश्यक सेवाएं देने वाले कार्यालयों को छोड़कर शेष कार्यालय 100 प्रतिशत अधिकारियों एवं 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ संचालित किए जाएंगे।
    
6 स्थानों पर ड्राइव इन वैक्सीनेशन : इदौर में नागरिकों को अधिक से अधिक कोविड टीकाकरण सुविधा उपलब्ध कराने के लिये जिला प्रशासन द्वारा शहर में 6 स्थानों पर ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किए जा रहे हैं। इन सेंटरों पर 45 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों को टीका लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें
अनलॉक होने लगा मध्यप्रदेश! 1 जून से कार्यालय आएंगे 100% अधिकारी और 50% कर्मचारी