वैक्सीन के बिना नहीं मिलेगी शराब, प्रशासन की अनोखी पहल
कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ देश में टीकाकरण अभियान जारी है। सरकारें टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक कर रही हैं, लेकिन अभी भी लोग टीका लगवाने से बच रहे हैं।
इटावा में वैक्सीन को लेकर एक अनोखी पहल की गई। सैफई के एसडीएम ने शराब ठेकेदारों से कहा गया कि वे किसी को भी बिना वैक्सीन सर्टिफिकेट शराब न दें। कई शराब दुकानदारों ने पोस्टर भी लगाए कि बिना वैक्सीन सर्टिफिकेट शराब नहीं मिलेगी।