शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. fungus cases after black white and yellow fungus cases of aspergillosis a new fungal infection reported
Written By
Last Modified: रविवार, 30 मई 2021 (18:09 IST)

कोरोना, ब्लैक फंगस के बाद नई आफत, नई बीमारी ने बढ़ाई चिंता

कोरोना, ब्लैक फंगस के बाद नई आफत, नई बीमारी ने बढ़ाई चिंता - fungus cases after black white and yellow fungus cases of aspergillosis a new fungal infection reported
नई दिल्ली। देश कोरोनावायरस महामारी से जूझ रहा है। भारत में कोरोनावायरस के बीच ब्लैक, यलो और व्हाइट फंगस के मामलों ने चिंता बढ़ा दी थी। इस बीच एक और फंगस ने दस्तक दे दी है।
 
मीडिया खबरों के मुताबिक  गुजरात के वडोदरा से एस्पेरगिलिस के 8 मामले सामने आए हैं। गुजरात के अलावा मुंबई और गाजियाबाद में इस नए फंगस से पीड़ित मरीजों का इलाज चल रहा है। 
 
ब्लैक फंगस की तरह ही एस्पेरगिलिस भी कोरोना से ठीक हुए या संक्रमित मरीजों को प्रभावित कर रहा है। एस्पेरगिलिस कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को काफी प्रभावित करता है। कोरोना के मरीजों पर इसका खतरा काफी बढ़ गया है।
ये भी पढ़ें
भारत में नए IT नियमों के मुताबिक अपडेट हो रही Google-facebook की वेबसाइट, हो रहे ये बदलाव