शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Indias first Covid patient tests positive again for coronavirus
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 जुलाई 2021 (17:13 IST)

वुहान में Coronavirus की चपेट में आई थी भारत की पहली COVID-19 मरीज, यह है पूरी कहानी

वुहान में Coronavirus की चपेट में आई थी भारत की पहली COVID-19 मरीज, यह है पूरी कहानी - Indias first Covid patient tests positive again for coronavirus
भारत की पहली कोविड-19 मरीज एक बार फिर वायरस की शिकार हो गई है। त्रिशूर की डीएमओ डॉक्टर के जे रीना के मुताबिक दोबारा कोविड-19 की चपेट में आने वाली छात्रा की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट में इंफेक्शन की बात सामने आई है। जबकि एंटीजन रिपोर्ट में संक्रमण नहीं पाया गया था।

कोरोना का कोई खास लक्षण भी नहीं दिखाई दिया है। डॉक्टरों के मुताबक वह फिलहाल घर में है और उसकी तबीयत ठीक है। केरल की रहने वाली छात्रा वुहान यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी। 30 जनवरी 2020 को वह कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई थी।

सेमेस्टर ब्रेक के बाद घर लौटने के बाद वह देश की पहली कोविड-19 मरीज बन गई थी। त्रिशूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में करीब तीन सप्ताह के इलाज के बाद दो बार उसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

इसके साथ ही संक्रमण से उसके उबरने की पुष्टि हुई और 20 फरवरी 2020 को उसे छुट्टी दे दी गई थी। छात्रा के एक बार फिर संक्रमण की चपेट में आने से हड़कंप मच गया है।
ये भी पढ़ें
सरकार ने कोविड जांच किट के लिए कच्चे माल व एम्फोटेरेसिन बी के रसायन पर आयात शुल्क से दी छूट