शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. India is among the lowest in the world in corona infections and deaths
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 अक्टूबर 2020 (10:25 IST)

Covid 19: राहतदायी खबर, भारत में संक्रमितों और मौतों की संख्या विश्व में सबसे कम

Covid 19: राहतदायी खबर, भारत में संक्रमितों और मौतों की संख्या विश्व में सबसे कम - India is among the lowest in the world in corona infections and deaths
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोविड-19 से प्रभावित विश्व के देशों में कोरोनावायरस से अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित है किंतु सुकून की बात है कि यह प्रति 10 लाख की आबादी पर संक्रमण की चपेट में आने और इससे जान गंवाने वाल़ों के औसत मामलों में प्रमुख राष्ट्रों से काफी पीछे है।
केंद्रीय परिवार और स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार के इस पर जारी आंकड़ो के अनुसार प्रति 10 लाख की आबादी पर संक्रमण की जद में आने वालों की औसत संख्या 4,794 है और मृतकों की 138। संक्रमण से प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर सर्वाधिक प्रभावित ब्राजील में 23,911 का औसत है और यहां इतनी आबादी पर वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या सबसे अधिक 706 है।
 
गौरतलब है कि ब्राजील विश्व में इस वैश्विक महामारी से तीसरा सबसे अधिक प्रभावित है। भारत में यह संख्या क्रमशः 5,199 और 79 है। कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित विश्व महाशक्ति अमेरिका है। यहां प्रति 10 लाख पर कोरोना पीड़ितों का औसत 23,072 और मृतकों की संख्या 642 है। दक्षिण अफ्रीका में यह आंकड़ा क्रमशः 11,675 और 631 तो फ्रांस में 10,838 तथा 498 है। रूस में क्रमशः 8,992 और 300 है जबकि ब्रिटेन में 8,893 तथा 156 है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Corona India Update : देश में 72 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित, 87.05% स्वस्थ