• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. gujarat : 11 sadhus of swaminarayan sect test covid-19 positive
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 जुलाई 2020 (19:10 IST)

गुजरात : स्वामीनारायण संप्रदाय के 11 साधु Coronavirus से संक्रमित

गुजरात : स्वामीनारायण संप्रदाय के 11 साधु Coronavirus से संक्रमित - gujarat : 11 sadhus of swaminarayan sect test covid-19 positive
अहमदाबाद। राज्य में पिछले एक सप्ताह के दौरान स्वामीनारायण संप्रदाय के 11 साधु कोरोनावायरस (Coronavirus)  से संक्रमित पाए गए हैं।एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
 
स्वामीनारायण संप्रदाय का मंदिर गुजरात के मणिनगर इलाके में है।संक्रमित पाए गए सभी साधु मणिनगर पंथ के हैं।
 
अहमदाबाद नगर निगम के उप स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजस शाह ने बताया कि संक्रमित पाए गए 5 साधु अहमदाबाद में मणिनगर मंदिर के परिसर में रह रहे थे।
 
उन्होंने बताया कि 6 अन्य साधुओं में से 5 अहमदाबाद के न्यू रानिप इलाके में और एक बावला गांव में रह रहे थे। डॉ. शाह ने बताया कि संक्रमित पाए गए सभी 11 साधुओं का फिलहाल अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
 
मणिनगर मंदिर के स्वामी भगवतप्रियदास ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले कोरोनावायरस के मामलों का पता चलने के बाद मंदिर परिसर को संक्रमणमुक्त किया गया था।
 
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर पहले से ही बंद है। ऐहतियात के तौर पर हमने ज्यादातर साधुओं को कड़ी या वीरमगांव जैसे शहरों में भेज दिया है। मंदिर परिसर में फिलहाल केवल 9 साधु रह रहे हैं। 
 
गुजरात में 30 जून को कोविड-19 के मरीजों की संख्या 32,446 थी जिनमें से 1,848 लोगों की जान जा चुकी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चीनी कंपनियों को बड़ा झटका, भारत में नहीं ले पाएंगी हाईवे प्रोजेक्ट, सरकार का फैसला