फर्जी कॉल थी कोरोना के मरीज की खबर, गोआ के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया स्पष्टीकरण
पणजी। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बुधवार को कहा कि नॉर्वे का एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, लेकिन कुछ ही देर में उन्होंने कहा कि यह जानकारी सही नहीं थी।
स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि शुरुआती जानकारी संबद्ध नोडल अधिकारी को मिली एक ‘फर्जी कॉल’ पर आधारित थी।
इससे पहले नॉर्वे के व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित बताते हुए राणे ने कहा था कि यह व्यक्ति 6 फरवरी को नॉर्वे से रवाना हुआ और फिर यह दिल्ली, आगरा, असम तथा मेघालय गया।
उन्होंने बताया था कि यह व्यक्ति 20 फरवरी को गोआ पहुंचा। उसे 10 मार्च से बुखार है और पणजी स्थित एक अस्पताल में संदिग्ध के तौर पर उसे पृथक रखा गया है।