• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Free COVID-19 test in Madhya Pradesh
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (15:03 IST)

बड़ी खबर: मध्यप्रदेश में निशुल्क और फीवर क्लीनिक पर होंगे कोरोना के टेस्ट

Corona virus
भोपाल। मध्यप्रदेश में बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या के बाद अब शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला किया है। प्रदेश में अब कोरोना के सभी टेस्ट पूरी निशुल्क और फीवर क्लीनिक पर ही होंगे। इस बात की जानकारी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट की बैठक के बाद की। गृहमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने तय किया है कि अब जितने भी कोरोना के टेस्ट होंगे निशुल्क होंगे,फीवर क्लीनिक पर होंगे, भले ही इसके लिए फीवर क्लीनिक की संख्या और बढ़ाए। 
 
आज हुई शिवराज कैबिनेट में प्रदेश में अनलॉक में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या पर चर्चा कर अस्पतालों में बेड बढ़ाने को लेकर कई बड़े निर्णय किए है। कैबिनेट की बैठक में अगले एक महीने में 3700 ऑक्सीजन बेड और 564 ICU बेड बढ़ाने का फैसला किया गया। सरकार के इस फैसले के बाद ऑक्सीजन बेडों की संख्या 11,700 हो जाएगी और ICU बेड की संख्या 2,388 हो जाएगी। 
 
गृहमंत्री ने कहा कि अनलॉक में लोगों के द्धारा सावधानी नहीं रखने से तेजी से कोरोना फैल रहा है। लोगों को कोरोना के प्रति सावधानी बरतने के लिए जागरूक करने के लिए नगरीय प्रशासन और ग्रामीण पंचायत विभाग प्रचार-प्रसार अभियान शुरु करेगा। इसके साथ बसों में सफर करने वाले अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर सफर करें। 
ये भी पढ़ें
कोरोना काल में शारीरिक संबंध, सही है या हो सकता है खतरनाक?