• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Fight against Corona : Gautam Gambhir to destribute free oxygen cylander
Written By
Last Updated : रविवार, 25 अप्रैल 2021 (15:19 IST)

कोरोना से जंग में दिल्ली को मिला गौतम गंभीर का साथ, फ्री में देंगे ऑक्सीजन सिलेंडर और फैबीफ्लू

कोरोना से जंग में दिल्ली को मिला गौतम गंभीर का साथ, फ्री में देंगे ऑक्सीजन सिलेंडर और फैबीफ्लू - Fight against Corona : Gautam Gambhir to destribute free oxygen cylander
नई दिल्ली। भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने रविवार को कहा कि उनकी फाउंडेशन राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 मरीजों को एंटी वायरल दवा ‘फैबीफ्लू’ और ऑक्सीजन सिलेंडर बांटेगी। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं जिस वजह से चिकित्सा अवसंरचना चरमरा गई है।
पहले गंभीर के निर्वाचन क्षेत्र पूर्वी दिल्ली में ही कोविड-19 मरीजों को दवाई और सिलेंडर दिए जा रहे थे। पूसा रोड और जागृति एन्क्लेव में स्थित गंभीर के दफ्तरों से दवाई और ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए डॉक्टर का पर्चा और आधार कार्ड की जरूरत होगी।
 
सांसद के कार्यालय की ओर से जारी बयान में उनके हवाले से कहा गया है, ‘दिल्ली मेरा घर है और मैं अपनी आखिरी सांस तक लोगों की सेवा करता रहूंगा। बिस्तरों, ऑक्सीजन और दवाइयों के कई आग्रह आ रहे हैं, जितनी हम मदद कर सकते हैं उतनी हम कर रहे हैं। ये वास्तव में मुश्किल समय है और इस निराशा में हर मदद उम्मीद की किरण लेकर आती है।‘
 
बयान के मुताबिक, गौतम गंभीर फाउंडेशन को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार से एक करोड़ रुपए का चंदा मिला है। गौतम गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, 'इस समय में हर मदद उम्मीद की एक किरण है। गौतम गंभीर फाउंडेशन के लिए एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देने के लिए शुक्रिया अक्षय कुमार। इससे जरूरतमंदों के लिए खाना, ऑक्सीजन और दवाइयों की व्यवस्था की जाएगी।'
 
अक्षय कुमार ने भी गौतम के ट्वीट का रिप्लाई किया है। उन्होंने लिखा, 'ये सच में बहुत मुश्किल समय है। मुझे खुशी है कि मैं मदद कर सकता हूं। उम्मीद है कि हम जल्द ही इस समय से बाहर आएंगे। सुरक्षित रहिए।‘
 
दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 24,000 से अधिक मामले आए थे और 357 लोगों की मौत हुई थी जो एक दिन में सबसे ज्यादा है।