रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid-19 Live Updates : 3 june
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : गुरुवार, 4 जून 2020 (02:57 IST)

Corona Live Updates : दुनियाभर में 3 लाख 85 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

Corona Live Updates : दुनियाभर में 3 लाख 85 हजार से ज्यादा लोगों की मौत - Covid-19 Live Updates : 3 june
नई दिल्ली/ पेरिस। कोरोना वायरस बुधवार की रात 2.45 तक दुनियाभर में 3 लाख 85 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका था जबकि संक्रमितों की संख्या 65 लाख को पार कर गई है। भारत में कोरोना 6 हजार से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला चुका है। देश में संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख 16 हजार से अधिक हो गया है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...

-दुनियाभर में 3,85,360 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 65,30,932 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 31,10,156 मरीज स्वस्थ
 
-भारत में 2,16,252 मरीज संक्रमित 
-देश में अब तक 6,088 लोगों की मौत
-भारत में 1,04,071 मरीज स्वस्थ हुए

-पाकिस्तान के 2 विधायकों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत, कुल संक्रमित 80,463 
-पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता मियां जमशेद काकाखेल (65) का उपचार चल रहा था
-पाकिस्तान मुस्लिम लीग-(नवाज) (पीएमएल-एन) के विधायक शौकत मंजूर चीमा की कोरोना से मौत
-पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 4,132 मामले सामने आए

-सिंगापुर में कोरोना वायरस के मामले 36,405 पर पहुंचे, 569 नए मामले सामने आए
-कोरोना वायरस से संक्रमितों में अधिकतर डोरमेट्री में रहने वाले विदेशी कर्मचारी हैं
-डोरमेट्री उन जगहों को कहा जाता है जहां मकानों में एक साथ कई लोग रहते हैं

-नेपाल में घातक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 2,300 हुए, मृतक संख्या 9 पर पहुंची
-बुधवार को देश में खतरनाक कोरोना वायरस संक्रमण के 200 से अधिक नए मामले सामने आए
-दोलखा जिले के 76 वर्षीय एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई
-कोरोना के कारण नेपाल ने सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 14 जून तक निलंबित कर दिया है

-गुजरात में कोरोना के 485 नए मामले सामने आए, कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 18,117 हुआ 
-30 मरीजों ने बुधवार को दम तोड़ा, कोरोना से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1122 हुई 
-बुधवार को सामने आए कोरोना के 485 नए मामलों में से 290 मामले अकेले अहमदाबाद में सामने आए
-318 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी भी दी गई, अब तक 12,212 मरीज स्वस्थ
-गुजरात में फिलहाल 4783 कोरोना मरीजों का उपचार जारी, उनमें से 64 लोग जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं
 
-अहमदाबाद में बुधवार को कोरोना के 290 नए मामले सामने आए, कुल मामले बढ़कर 13,063 पर पहुंचे
-बुधवार को अहमदाबाद में 22 नई मौतें होने के बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 910 हुई
-सूरत में 77 नए मामले (कुल संक्रमित 1,793), वडोदरा में 34 नए मामले आए (कुल संक्रमित 1140) 

-महाराष्ट्र में कोरोना से 1 दिन में 122 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 75 हजार के करीब
-राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या 2587 हुई, कोरोना वायरस से कुल 74,860 संक्रमित
-बुधवार को कोरोना के 2560 नए मामले सामने आए, अब तक 32,329 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए
 
-मुंबई में बुधवार को कोविड-19 के 1,276 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमित 43,262 पर पहुंचे
-देश की आर्थिक राजधानी में 49 नई मौतों के बाद कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 1,417 हुई
-पिछले 24 घंटे में कुल 259 मरीज डिस्चार्ज हुए, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 17,472 पर पहुंची

-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 6 और मौत, 279 नए मामले, कुल संक्रमित 9,652 हुए
-कोरोना के कारण राज्य में कुल मौतों का आंकड़ा 209 पर पहुंचा, अकेले जयपुर में 100 की मौत 
-भरतपुर में 88, जयपुर में 55, जोधपुर में 20, नागौर-पाली में 19-19, अलवर में 13 नए मरीज मिले

-पश्चिम बंगाल में कोराना के कारण 10 और लोगों की मौत, संक्रमण के 340 नए मामले आए 
-राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 273 हुई, कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,508 हुई

-तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस के 1,286 नए मामले सामने आए
-कोरोना वायरस के एक दिन में 1000 से अधिक मामले पहली बार राज्य में आए हैं 
-राज्य में बुधवार को 11 लोगों की मौत, कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 25,872 हुए
-चेन्नई की हालत खराब हुई, 1,286 नए मामलों में अकेले चेन्नई में 1,012 मरीज निकले
-चेन्नई में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 17,598 हुई,11,345 मरीजों का उपचार जारी

-उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 8,870 पहुंची, 141 नए मरीज आए 
-5,257 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर घर पहुंच गए हैं जबकि 230 लोग की मौत हुई

-कर्नाटक में कोरोना से 53 मरीजों की मौत, 267 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 4063 
-267 नए मामलों में से 250 दूसरे राज्यों से हैं जिनमें सर्वाधिक 232 महाराष्ट्र से लौटे हैं
-देश में कोरोना से पहली मौत मार्च में कलबुर्गी जिले में हुई थी, अब यहां 500 से ज्यादा संक्रमित
-राज्य में दावणगेरे जिले की 80 वर्षीय महिला कोविड-19 से जुड़ी मौत का 53वां मामला बनी
 
-जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 139 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 2,857 हुई
-139 नए मामलों में 26 मामले गर्भवती महिलाओं के हैं, जिसमें एक डॉक्टर भी शामिल है 
-कोरोना के 1,816 मरीजों का उपचार जारी, इनमें से 1,284 कश्मीर में और 532 जम्मू में हैं

-मध्यप्रदेश में कोरोना के 168 नए मामले आए, 7 और लोग की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 8,588  
-राज्य में कोरोना अब तक 371 लोगों की जान ले चुका है, 5,445 मरीज कोरोना को हराने में सफल
-कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले में संक्रमण के 27 नए मामले, कुल संक्रमित 3,597
-इंदौर में 3 नई मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 141 हुई, भोपाल में 41 नए कोरोना मरीज मिले

-पंजाब में कोरोना वायरस के 34 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमित बढ़कर 2,376 हुए
-बुधवार को एक और मरीज की मौत हुई, कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 47 पर पहुंची
-जालंधर निवासी 64 वर्षीय व्यक्ति की लुधियाना के एक अस्पताल में कोरोना के कारण मौत हुई 
 
-केरल में कोरोना वायरस के 82 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1,494 पर पहुंची 
-राज्य में 1.6 लाख से अधिक लोग निगरानी में, राज्य में 128 हॉट स्पॉट हैं
-नए संक्रमितों में से, 53 लोग विदेश से और 19 लोग अन्य राज्यों से आए हुए हैं
-बुधवार को केरल में 24 मरीज डिस्चार्ज, 832 कोरोना संक्रमितों का उपचार जारी
 
-बिहार में कोरोना से अब तक 25 लोगों की मौत, संक्रमित की संख्या बढकर 4,273 हुई
-राज्य में अब तक 84,729 नमूनों की जांच की जा चुकी है और 2,025 संक्रमण मुक्त
ये भी पढ़ें
पर्यावरण संवाद सप्ताह : 27000 प्रजातियां प्रतिवर्ष विलुप्त हो रही हैं