• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid-19 Live Updates : 23 september
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 सितम्बर 2020 (15:40 IST)

कोरोनावायरस Live Update : अरुणाचल में कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 249 नए मामले

कोरोनावायरस Live Update : अरुणाचल में कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 249 नए मामले - Covid-19 Live Updates : 23 september
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 83,347 नए मामले सामने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56,46,010 हो गई तथा 1,085 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 90,020 हो गई कोरोना से जुड़ी हर जानकारी...


03:40 PM, 23rd Sep
-कोविड-19 महामारी के बीच सरकार ने पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन (PEOS) से कहा है कि वह हितधारकों को टैंक कंटेनरों में थोक में तरल ऑक्सीजन ले जाने की इजाजत सकता है।
-पश्चिम बंगाल के वित्त और आईटी मंत्री अमित मित्रा ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से राज्य में वापस आए 3,000 आईटी पेशेवरों को ‘कर्मभूमि’ पहल के तहत नौकरी की पेशकश की गई है।
-तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,296 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 10 और मरीजों की मौत हो गई।

01:47 PM, 23rd Sep
-ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,237 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,92,548 हो गई। वहीं, 15 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 736 हो गई।
-भारत बायोटेक ने बुधवार को सेंट लुइस में वाशिंगटन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मेडिसिन के साथ कोविड-19 की एकल खुराक वैक्सीन- चिंप एडीनोवायरस (चिंपांजी एडीनोवायरस) के लिए एक लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए।
-अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 249 नए मामले सामने आए। संक्रमितों में सात सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। 
-मिजोरम में कोविड-19 के 22 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,713 हो गए।
-हिमाचल प्रदेश में मंगलवार देर रात एक अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित 54 वर्षीय एक महिला ने फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। महिला पिछले सप्ताह संक्रमित पाई गई थी।

12:11 PM, 23rd Sep
-विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से अब तक लगभग 9.69 लाख लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग 3.15 करोड़ लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।
-वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 68,95,549 पर पहुंच गयी है और अब तक 2,00,768 लोगों की जान जा चुकी है।

12:10 PM, 23rd Sep
-सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की पत्नी कृष्णा राय और उनके परिवार के कुछ सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
-मिजोरम में कोविड-19 के 22 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,713 हो गए।

10:48 AM, 23rd Sep
-देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 83,347 नए मामले सामने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56,46,010 हो गई तथा 1,085 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 90,020 हो गई।
-देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 9,68,377 लोग उपचाराधीन हैं, जबकि 45,87,613 लोग स्वस्थ हो गए हैं।
-भारत में कोरोना के 81.25% मरीज स्वस्थ, डेथ रेट भी घटकर 1.59 प्रतिशत हुआ।
-महाराष्ट्र में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 18,390 नए मामलों की पुष्टि के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,42,770 पर पहुंच गई।
-महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1403 नई मामले दर्ज किए गए तथा इस महामारी के कारण 40 लोगों की मौत हो गई।

10:44 AM, 23rd Sep
-अमेरिका में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी के बावजूद इस घातक वायरस का प्रकोप जारी है और देश में मंगलवार को कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा दो लाख को पार कर गया।
-इजरायल में पिछले 24 घंटो के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 2445 नए मामले दर्ज किये जाने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 193,374 पर पहुंच गई।

08:50 AM, 23rd Sep
-पीएम मोदी आज करेंगे 7 राज्यों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा।
-देश में कोरोना का सबसे ज्यादा असर महाराष्‍ट्र, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब में।
-देश में कुल एक्टिव मामलों में 63% मरीज इन्ही 7 राज्यों में।

08:49 AM, 23rd Sep
Coronavirus India Update: कोरोना संक्रमण के बाद ऑक्सीजन सपोर्ट पर थीं जरीना वहाब

08:48 AM, 23rd Sep
-महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने मंगलवार को ट्वीट करके बताया वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं।
-कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री गोविंद एम कार्जोल ने मंगलवार को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं।

08:48 AM, 23rd Sep
-झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 641 पर पहुंच गई है।
-छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2736 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर अब 90,917 हो गई है।
-इंदौर में रिकॉर्ड 451 नए Corona मरीज सामने आए, संक्रमितों की संख्या 20834 हुई। कुल 516 मौतों से भयावह हुए हालात