मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. COVID-19: Delhi government will start investigation of domestic helpers, auto drivers, daily laborers
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 जुलाई 2020 (07:37 IST)

COVID-19 : दिल्ली सरकार शुरू करेगी घरेलू सहायकों, ऑटो चालकों, दिहाड़ी मजदूरों की जांच

COVID-19 : दिल्ली सरकार शुरू करेगी घरेलू सहायकों, ऑटो चालकों, दिहाड़ी मजदूरों की जांच - COVID-19: Delhi government will start investigation of domestic helpers, auto drivers, daily laborers
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार अपनी संशोधित 'कोविड प्रतिक्रिया योजना' के तहत अब दिहाड़ी मजदूरों, घरेलू सहायकों, ऑटो चालकों और सब्जी विक्रेताओं का ब्योरा रखने के साथ ही उनकी जांच शुरू करेगी। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है।

स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशालय ने एक आदेश में कहा कि यह निषिद्ध क्षेत्रों, बफर जोन और अन्य इलाकों में घर-घर सर्वे करके अत्यधिक जोखिम की श्रेणी में आने वाले लोगों (60 वर्ष से अधिक और अन्य बीमारियों से ग्रसित) की सूची बनाने के साथ ही इनकी स्क्रीनिंग शुरू करेगी।

आदेश के मुताबिक, नगर निगम, आरडब्ल्यूए, पुलिस एवं अन्य विभागों की सहायता से 'विशेष निगरानी समूह' को लेकर सूची तैयार की जाएगी, जिसमें रिक्शा चालक, प्लम्बर, बिजली का काम करने वाले, बढ़ई, ऑटो-टैक्सी चालक, पार्सल बांटने वाले, घरेलू सहायक आदि शामिल रहेंगे।

इसके मुताबिक, सभी जिलों को 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र वाले लोगों और ऐसे लोगों की सूची तैयार करने को कहा गया है जो कि उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर जैसी बीमारियों से ग्रसित हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
गैंगस्टर विकास दुबे के 2 और साथी ढेर, पुलिस ने प्रभात मिश्रा और बबन शुक्ला को मार गिराया