नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 72,330 कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 459 लोगों की मौत हो गई। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी...
11:30PM, 1st Apr
मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में तीन अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के 39 विद्यार्थी और पांच कर्मचारी गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। अधिकारियों ने बताया कि इसकी वजह से प्रशासन ने इन संस्थानों को कम से कम पांच दिनों के लिए बंद कर दिया है। उन्होंने बताया कि संक्रमण के मामलों की जानकारी इन शिक्षण संस्थानों में की गई औचक जांच से हुई। बडगाम के मुख्य शिक्षा अधिकारी सईद मुहम्मद अमीन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नगाम इलाके में हाफरू बाटापोरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में 33 विद्यार्थी और चार कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले। अमीन ने बताया कि स्कूल के 584 विद्यार्थियों की औचक जांच की गयी। उन्होंने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है और उनके परिवार के सदस्यों की भी जांच की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि स्कूल को अगले दस दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि बीरवाह इलाके के अनाथालय में रहने वाले बच्चों की भी जांच की गई जिनमें से छह बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। अधिकारी ने बताया कि संस्थान को पांच दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। अमीन ने बताया कि बडगाम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस)का एक कर्मचारी भी संक्रमित मिला है। इससे पहले स्कूल के दो कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले थे। उन्होंने बताया कि बडगाम स्थित डीपीएस को भी पांच दिन तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।
03:40PM, 1st Apr
-पुणे में बुधवार को संक्रमण के 8 हजार 553 नए मामले सामने आए हैं। जिले में फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या 64 हजार से अधिक है।
03:36PM, 1st Apr
-महाराष्ट्र के एक और शहर में लॉकडाउन। नंदुरबार में 15 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का फैसला। हालांकि इस अवधि में आवश्यक सेवाओं पर प्रतिबंध नहीं रहेगा। सभी गैर-जरूरी सेवाएं और बाकी चीजें जैसे कि स्थानीय बाजार, सिनेमा हॉल, मॉल और धार्मिक स्थल आदि बंद रहेंगे। जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार 400 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।
12:02PM, 1st Apr
-कौशांबी जिले में दो न्यायाधीशों और एक पेशकार के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जिला न्यायालय को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
-संगीतकार एवं गायक बप्पी लहरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें उपचार के लिए यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
11:12AM, 1st Apr
-महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 5009 न मामले दर्ज किए और 76 मरीजों की मौत हो गई।
-मराठवाड़ा के 8 जिलों में से नांदेड़ में संक्रमण के 1079 नए मामले सामने आए और 24 लोगों की मौत हुई है।
-इसके बाद औरंगाबाद 1542 नए मामले सामने आये और 19 लोगों की मौत हो गई।
-बीड में 325 नए मामले सामने आए तथा 9 मरीज की मौत हुई।
-जालना में 532 नए मामले सामने आए और 7 लोगों की मौत हो गई। लातूर में 606 नए मामले आए और 5 व्यक्ति की मौत हो गई, -परभणी में 494 नए मामले सामने आए और 4 लोगों की मौत हो गई।
-हिंगोली में 174 नए मामले सामने आए तथा 6 व्यक्ति की मौत, वहीं उस्मानाबाद में 253 नए मामले सामने आए तथा 2 मरीजों की मौत हुई।
10:33AM, 1st Apr
-भारत में एक दिन में कोविड-19 के 72,330 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,22,21,665 हो गई।
-वहीं, 459 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,62,927 हो गई।
-देश में अभी 5,84,055 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 1,14,74,683 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
India reports 72,330 new #COVID19 cases, 40,382 discharges, and 459 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry
— ANI (@ANI) April 1, 2021
Total cases: 1,22,21,665
Total recoveries: 1,14,74,683
Active cases: 5,84,055
Death toll: 1,62,927
Total vaccination: 6,51,17,896 pic.twitter.com/zoMlMyXlKj
10:32AM, 1st Apr

-अब लोगों को इस जांच के लिए मात्र 500 रुपए चुकाने होंगे।
-एंटीजन जांच के शुल्क में भी कमी की गई है।
महामारी की शुरुआत में RT-PCR जांच की कीमत 4500 रुपए थी।
10:32AM, 1st Apr

-टीकाकरण की तैयारियों के बीच केंद्र ने बुधवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ समीक्षा बैठक की।
-राज्यों को उन क्षेत्रों की पहचान के निर्देश जहां कम टीकाकरण हुआ है।
-देश में कोविड रोधी टीके की 6.43 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।