गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. coronavirus India update : 24 april
Written By
Last Updated : रविवार, 24 अप्रैल 2022 (10:37 IST)

बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 10 दिन में मिले 18456 नए संक्रमित, 456 की मौत

बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 10 दिन में मिले 18456 नए संक्रमित, 456 की मौत - coronavirus India update : 24 april
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,593 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,30,57,545 पर पहुंच गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 15,873 हो गई। पिछले 10 दिनों में 18456 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 456 लोगों की मौत हो गई।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के अनुसार, 44 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,22,193 पर पहुंच गई। एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है।
 
संक्रमण की दैनिक दर 0.59 प्रतिशत दर्ज की गई और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.54 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,19,479 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।
 
देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 187.67 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।
दिल्ली में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1,094 नए मामले सामने आए और महामारी से 2 मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में 25 मार्च के बाद एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 194 नए मामले सामने आए।
ये भी पढ़ें
झाबुआ से धोनी के फॉर्म भेजे गए 2000 कड़कनाथ, 2018 में मिला GI टैग