अगस्त 2021 के पहले 21 दिनों में 7,79,293 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं जुलाई में 21 तारिख तक 8,53,489 मामले सामने आए थे। इन दोनों महीनों की तुलना करने पर कोरोना के तेजी से कम हो रहे मामले स्पष्ट देखे जा सकते हैं।

जुलाई के 21 दिनों में हुई थी डबल मौते : अगस्त में अब तक 10,156 लोग महामारी की वजह से मारे जा चुके हैं जबकि जुलाई में पहले 21 दिन में कोरोना की वजह से 20,026 लोग काल के गाल में समा गए थे। जुलाई में 2 बार सरकार बैकलॉग क्लियर करते हुए 6 हजार से ज्यादा मौतों का ऐलान किया था।

151 दिनों में सबसे कम एक्टिव मरीज : स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में कुल 3,23,93,286 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 3,15,97,982 महामारी को मात दे चुके हैं। मृतकों की संख्या बढ़कर 4,33,964 पर पहुंच गई।
एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 3,61,340 हो गई जो 151 दिनों में सबसे कम है तथा संक्रमण के कुल मामलों का 1.12 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। वहीं स्वस्थ होने की दर 97.54 फीसदी है।
एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 3,61,340 हो गई जो 151 दिनों में सबसे कम है तथा संक्रमण के कुल मामलों का 1.12 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। वहीं स्वस्थ होने की दर 97.54 फीसदी है।
20 अगस्त को जाइड्स कैडिला की कोरोना वैक्सीन जोइकोव-डी को भी मंजूरी दे दी गई। 3 डोज वाली यह कोरोनावैक्सीन 12 साल से ऊपर के बच्चों को भी लगाई जा सकेगी।