कोरोना से बचाएगा खास अलार्म, 15 मिनट में होगी संक्रमित व्यक्ति की पहचान
कोरोनावायरस महामारी के बीच वैज्ञानिक नई-नई खोज में लगे हुए हैं। इस बीच ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने एक ऐसा सीलिंग-माउंटेड कोविड 'अलार्म' बनाया है, जो किसी कमरे में मौजूद कोरोना संक्रमित व्यक्ति का पता सिर्फ 15 मिनट में लगा सकता है।
द संडे टाइम्स की एक खबर के मुताबिक कोरोना संक्रमितों की जानकारी देने वाले इस अत्यधिक सटीक उपकरण को आने वाले समय में विमान के कैबिनों, कक्षाओं में उपयोग किया जाएगा।
लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन (एलएसएचटीएम) और डरहम विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने शुरुआती अनुसंधान में पाया कि कोविड-19 संक्रमण की एक खास गंध होती है, जिसके चलते वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों (वीओसी) में बदलाव होने के परिणामस्वरूप शरीर में एक गंध ' फिंगरप्रिंट' विकसित होती है, जिसका सेंसर पता लगा सकते हैं।