• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi Records 23 COVID-19 Deaths In A Day, Lowest In Over 2 Months
Written By
Last Updated : रविवार, 13 जून 2021 (18:21 IST)

Coronavirus in Delhi: दिल्ली में आज रिपोर्ट हुए कोरोना के 255 नए मामले, 23 मरीजों की मौत

Coronavirus in Delhi: दिल्ली में आज रिपोर्ट हुए कोरोना के 255 नए मामले, 23 मरीजों की मौत - Delhi Records 23 COVID-19 Deaths In A Day, Lowest In Over 2 Months
नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में गिरावट आई है और पिछले 24 घंटों में महज 255 नए मामले सामने आए हालांकि 23 मरीज जिंदगी की जंग हार गए। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 72,751 लोगों की कोरोना जांच की गई जिनमें 72,496 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और शेष 255 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। यहां अब तक 2.02 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

नए मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14 लाख 31 हजार 139 हो गया वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24,823 हो गई है। इसी अवधि में 376 मरीज स्वस्थ हुए जिनको मिलाकर यहां अब तक 14 लाख 2 हजार 850 लोग इस बीमारी से मुक्त हो चुके हैं।

दिल्ली में अभी 3466 सक्रिय मामले हैं और निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 6782 है। राजधानी में पिछले 24 घंटों में 83,286 हितग्राहियों को कोविड-19 के वैक्सीन डोज दिए गए। इनमें 54,928 को पहली और 28,358 को दूसरी खुराक दी गई। अब तक यहां 60 लाख 72 हजार 572 लोगों को कोविड के टीके लगाए जा चुके हैं।
 
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना की स्थिति नियंत्रित होने के बाद अब अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए राजधानी में सोमवार से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने की रविवार को घोषणा की।
 
राज्यों के पास 1.53 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज  : देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अभी 1.53 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन के डोज उपलब्ध हैं।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को करीब साढ़े चार लाख वैक्सीन डोज भेजे जाने की प्रक्रिया जारी है और ये उन्हें अगले तीन दिनों के भीतर मिल जाएंगे।
 
मंत्रालय के मुताबिक राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक 26.64 करोड़ वैक्सीन उपलब्ध कराए जा चुके हैं। इनमें इसमें से वैक्सीन डोज के अपव्यय सहित कुल खपत 25.12 करोड़ है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
उद्धव ठाकरे बने रहेंगे महाराष्ट्र के CM, संजय राउत ने कहा- कुर्सी को नहीं है कोई खतरा