शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Coronavirus cases dip in May india
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 जून 2021 (20:48 IST)

जाते- जाते Corona से राहत दे गई मई, 4 लाख से 1.5 लाख पर आया आंकड़ा...

Coronavirus
अप्रैल और लगभग आधा मई तबाही मचाने के बाद कोरोनावायरस से अब राहत मिलती दिखाई दे रही है। 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का भी मानना है कि दूसरी लहर अब धीमी पड़ती दिखाई दे रही है। पिछले दिनों में 
कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार कमी आ रही है। यहां तक कि एक्टिव मामलों में भी 50 प्रतिशत की 
कमी आई है। एक दिन में 1.3 लाख एक्टिव केस कम हुए हैं। महामारी के डर के बीच यह निश्चित ही एक 
सकारात्मक और सुखद संकेत है। 
मई माह में कोरोना के दैनिक आंकड़ों की बात करें तो 1 मई को यह संख्या 4 लाख के लगभग थी, जो 5 
मई को आंकड़ों के उतार-चढ़ाव के बीच करीब 3 लाख 82 हजार के लगभग हुई। इसके अगले दिन यानी 6 मई 
से 9 मई तक यह आंकड़ा एक बार फिर 4 लाख के आसपास रहा। 7 मई तो यह संख्‍या 4 लाख 14  हजार 
के आसपास थी।
इस आंकड़े में करीब 35 हजार की गिरावट 10 मई को दर्ज की गई, जब दैनिक आंकड़ा 3 लाख 66 हजार के 
करीब रहा। 15 मई को यह आंकड़ा 3 लाख 26 हजार पर आ गया। 17 मई को संक्रमितों का दैनिक आंकड़ा 3 
लाख से नीचे यानी 2 लाख 81 हजार पर आ गया। इसके 9वें दिन यानी 25 को दैनिक केस 2 लाख से नीचे 
(1,96,427) आ गए।
26 और 27 मई को कोरोना के दैनिक केसों की संख्या एक बार फिर 2 लाख से ऊपर निकल गई, वहीं 30 
मई आते-आते यह आंकड़ा 1 लाख 52 हजार के लगभग आ गया। यही गति रही तो जून में कोरोना के बहुत कम केस रह जाएंगे। संभव है जून अंत तक कोरोना की दूसरी लहर का असर नहीं के बराबर रह जाए। हालांकि लापरवाही अब भी लोगों को मुश्किल में डाल सकती है।
ये भी पढ़ें
CBSE : PM मोदी बोले तनाव भरे माहौल में छात्रों पर परीक्षा में शामिल होने का दबाव नहीं डाला जाना चाहिए