मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona virus test lab in
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 अप्रैल 2020 (23:52 IST)

रीवा में भी अब हो सकेगी Corona virus की जांच, जल्द शुरू होगी टेस्ट लैब

रीवा में भी अब हो सकेगी Corona virus की जांच, जल्द शुरू होगी टेस्ट लैब - corona virus test lab in
रीवा। कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए रीवा में कोरोना टेस्ट लैब स्थापित की  जा रही है। रीवा एवं शहडोल संभाग के लोगों को वायरस की जांच की सुविधा शीघ्र ही  मिलनी शुरू हो जाएगी।

दोनों संभागों के लोगों की काफी दिनों से चली आ रही मांग अब 2 से 3 दिनों में पूरी हो जाएगी। कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव के विशेष प्रयास से संजय गांधी अस्पताल में वायरोलॉजी रिसर्च, डायग्नोस्टिक लैब की स्थापना से कोरोना वायरस संक्रमण की जांच रीवा में होने लगेगी।

रीवा कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने आज निर्माणाधीन वायरोलॉजी रिसर्च, डायग्नोस्टिक लैब का निरीक्षण कर जांच हेतु आए उपकरणों के निर्धारित मापदंड के अनुसार स्थापित करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए।

उन्होंने वायरस की जांच हेतु प्रशिक्षित चिकित्सकों से जांच के संबंध में जानकारी ली। लैब में प्रति दिवस लगभग 30 नमूनों की जांच की जाकर वायरस के संक्रमण का पता लगाया जाएगा। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए की गई व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की।

अस्पताल में आइसोलेशन बेड सहित वेंटीलेटर व आइसीयू बेड आरक्षित किए गए हैं। बीमारी के बचाव के संबंधित उपकरण जैसे एन-95 मास्क, पर्सनल प्रोटेक्सन किट, सेनेटाइजर आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।

उन्होंने निर्देश दिए कि आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्यकर्मियों को इनकी उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। संजय गांधी चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को हाथ धुलाने व सेनेटाइज करने की व्यवस्था की गई है।
ये भी पढ़ें
ड्यूटी से गैरहाजिर रहने पर 7 डॉक्टर और 3 नर्स के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज