राजस्थान में Corona Virus के 42 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 343
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के 42 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 343 हो गई।
राज्य में अब तक संक्रमण से 6 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों की मौत हुई है उनमें ज्यादातर उम्रदराज थे और पहले से बीमार थे। इनमें से अधिकांश गंभीर हालात में अस्पतालों में भर्ती हुए थे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर, जोधपुर, बांसवाडा और चूरू जिलों में मंगलवार को 42 नए मामले पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जोधपुर में 9 मामले, जैसलमेर में 13 मामले, बांसवाडा में 7 मामले, जयपुर में 6, बीकानेर और भरतपुर में 3-3 मामले और चूरू में संक्रमण का एक मामला सामने आया है।
जयपुर में सबसे ज्यादा 106, जोधपुर में 30, भीलवाडा में 27, झुंझुनूं में 23 और टोंक में 20 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। भीलवाडा में पिछले दो दिनों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
राजधानी जयपुर का रामंगज इलाका वायरस का केन्द्र बन गया है, जहां विदेश से लौटे एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए अधिकतर लोग संक्रमित पाए गए। (भाषा)