शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona virus cases exceed 2 lakhs in Maharashtra
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 जुलाई 2020 (23:10 IST)

महाराष्ट्र में Covid-19 के 5,368 नए मरीज आए सामने, एक दिन में 204 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में Covid-19 के 5,368 नए मरीज आए सामने, एक दिन में 204 मरीजों की मौत - Corona virus cases exceed 2 lakhs in Maharashtra
मुम्बई। महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 5,368 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 11 हजार 987 तक पहुंच गया। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोविड-19 के 204 और मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 9,206 हो गई।
 
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि स्वस्थ होने के बाद कोविड-19के 3,522 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही राज्य में अब तक इस बीमारी के 1,15,262 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल राज्य में कोविड-19 के 87,681 मरीज उपचाराधीन हैं।

मुंबई में कोविड-19 मामले 85,000 के पार : मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 1,201 नए मामले सामने आने से महानगर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 85,326 हो गई। वायरल संक्रमण से 39 और मरीजों की मौत होने के बाद, मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,935 हो गई।
 
 पिछले 24 घंटों में विभिन्न अस्पतालों से कुल 1,269 मरीजों को छुट्टी दी गई, जिससे स्वस्थ्य हुए लोगों की संख्या बढ़कर 57,152 हो गई है। मुंबई में अब उपचार करा रहे रोगियों की संख्या 23,249 है।
 
मुम्बई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में 11 और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए, जिससे वहा इस महामारी के मामले बढ़कर 2334 हो गए। बृहन्मुम्बई महानगरपालिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
धारावी में फिलहाल कोविड-19 के केवल 509 मरीज ही उपचाराधीन हैं जबकि 1,735 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहां इस बीमारी से कितनी मौत हुई है, उसकी अद्यतन जानकारी उपलब्ध नहीं है।

धारावी में 1 अप्रैल को कोरोनावायरस का पहला मामला सामने आया था जबकि मुम्बई में पहले मामले का पता 11 मार्च को चला था।
 
राज्य के अमरावती जिले में 5 और लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 700 हो गई है। 2 मार्च तक इसके मामले 600 तक पहुंचे थे।

एक अधिकारी ने बताया कि जिले में 27 मरीजों की जान जा चुकी है जबकि 462 मरीज स्वस्थ हो चुके है। जिले में पहला मामला 4 अप्रैल को आया था।