मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chief Minister Uddhav Thackeray expressed concern over retrenchment of employees
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 जुलाई 2020 (20:05 IST)

छंटनी से उद्धव चिंतित, कहा- पटरी पर लौट रहा है व्यवसाय

छंटनी से उद्धव चिंतित, कहा- पटरी पर लौट रहा है व्यवसाय - Chief Minister Uddhav Thackeray expressed concern over retrenchment of employees
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कई उद्योगों द्वारा कर्मचारियों की छंटनी पर चिंता जताते हुए कहा कि जब सरकार राज्य में व्यावसायिक गतिविधियों को फिर शुरू करने की अनुमति दे रही है, तो ऐसा करना ठीक नहीं है।

ठाकरे ने सोमवार को राज्य सरकार के ‘महाजॉब्स पोर्टल’ की शुरुआत के मौके पर यह बात कही। इस पोर्टल का मकसद राज्य के मूल निवासियों को नौकरी के अवसर उपलब्ध कराना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के व्यावसायिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने की अनुमति के बाद प्रवासी मजदूर धीरे-धीरे महाराष्ट्र वापस आने लगे हैं, जो लॉकडाउन के कारण अपने राज्यों में चले गए थे।

उन्होंने कहा, आज हमारे पास नौकरियां उपलब्ध हैं, लेकिन मजदूर नहीं हैं। हालांकि यह तथ्यात्मक स्थिति है, मैंने कल एक अजीब परिदृश्य पर गौर किया। कई उद्योगों ने श्रमिकों के वेतन में कमी शुरू कर दी है या उन्हें बर्खास्त कर रहे हैं।

ठाकरे ने कहा, राज्य के श्रमिक या प्रवासी मजदूर, जो अपने राज्यों में नहीं लौटे हैं, और कार्यस्थल पर जा रहे हैं, उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। यह सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उद्योगपतियों के साथ चर्चा करने की आवश्यकता है क्योंकि राज्य सरकार उन कठिनाइयों को हल करने की कोशिश कर रही है, जिनका वे सामना कर रहे हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
गुजरात में पानी ही पानी, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात (फोटो)