गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Threat in Kerala
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 अगस्त 2021 (07:30 IST)

सावधान, केरल में कोरोना का कहर, 20 अगस्त तक आ सकते हैं 4.6 लाख मामले

सावधान, केरल में कोरोना का कहर, 20 अगस्त तक आ सकते हैं 4.6 लाख मामले - Corona Threat in Kerala
मुख्‍य बिंदु
  • केरल के 8 जिलों में कहर ढा रहा है कोरोना
  • पिछले 7 दिनों में सामने आए कोविड-19 के आधे से अधिक मामले केरल से
  • 80 प्रतिशत से अधिक मामले डेल्टा स्वरूप
  • राज्य की 55 प्रतिशत आबादी को अब भी संक्रमण होने का खतरा
नई दिल्ली। केरल में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। राज्य के 8 जिलों का दौरा कर चुकी 6 सदस्यीय एक केंद्रीय टीम ने कहा है कि 1 अगस्त से 20 अगस्त तक राज्य में कोविड-19 के करीब 4.6 लाख मामले सामने आ सकते हैं। राज्य की 55 प्रतिशत आबादी को अब भी संक्रमण होने का खतरा है।
 
केंद्रीय टीम का नेतृत्व करने वाले राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक डॉ सुजीत सिंह ने कहा कि ओणम का त्योहार (20 अगस्त) नजदीक आने के साथ अनलॉक गतिविधियों और पर्यटन स्थलों को खोलने से चुनौतिपूर्ण परिदृश्य उत्पन्न हो गया है और यह चिंता का विषय है।
 
सिंह ने कहा कि देश में पिछले 7 दिनों में सामने आए कोविड-19 के आधे से अधिक मामले केरल से हैं। इस दक्षिणी राज्य में टीके की दोनों खुराक के बाद भी अधिक संख्या में पुनर्संक्रमण के मामले हैं और इस विषय की जांच की जा रही है।
 
उन्होंने कहा कि उदाहरण के तौर पर, पथनमथिट्टा जिले में प्रथम खुराक लेने के बाद 14,974 लोग वायरस से संक्रमित हुए थे जबकि दोनों खुराक लेने के बाद 5,042 लोग संक्रमित हुए।
 
टीम द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के मुताबिक सभी 8 जिलों में कोविड-19 पॉजिटिविटी (संक्रमण पुष्टि) दर 10 प्रतिशत से अधिक पाई गई और कुछ स्थानों पर यह बढ़ती हुई पाई गई। 80 प्रतिशत से अधिक मामले डेल्टा स्वरूप के हैं।
 
सिंह ने कहा कि केरल में मौजूदा आरटी वैल्यू 1.12 है। मौजूदा रूझान जारी रहने पर एक अगस्त से 20 अगस्त की अवधि में करीब 4.62 लाख मामले सामने आने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि किसी भी रोग के फैलने की दर को ‘रिप्रोडक्शन नंबर’ या ‘आरटी वैल्यू’ कहा जाता है।
 
टीम ने हाल में कासरगोड, कन्नूर, कोझीकोड, मलप्पुरम, अलप्पुझा, कोल्लम, पथनमथिट्टा और तिरूवनंतपुरम जिलों का दौरा किया था।