मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona report positive out of 643 patients in Indore
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : बुधवार, 29 अप्रैल 2020 (02:19 IST)

इंदौर में 643 मरीजों में से 94 की Corona रिपोर्ट पॉजिटिव, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1466 पर पहुंचा

इंदौर में 643 मरीजों में से 94 की Corona रिपोर्ट पॉजिटिव, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1466 पर पहुंचा - Corona report positive out of 643 patients in Indore
इंदौर। कोविड-19 के प्रकोप से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में मंगलवार को 94 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद कुल मरीजों का आंकड़ा 1466 पर पहुंच गया है। शहर में कोरोना से 2 और मौतें हुई। अब तक इंदौर में कोरोना 65 लोगों की जान ले चुका है। मंगलवार को 43 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
 
उक्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने देर रात जारी फाइनल मेडिकल बुलेटिन में बताया कि मंगलवार को 643 कोरोना वायरस के मरीजों की जांच रिपोर्ट हमें प्राप्त हुई हैं, जिसमें से 549 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव और 94 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 
 
उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल तक हमें कुल 7355 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 94 नए मरीजों के सामने आने के बाद इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1466 हो गई है। 43 मरीजों को उपचार के बाद छुट्‍टी दे दी गई। इस तरह अब तक 177 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।
 
डॉ. जड़िया के अनुसार इंदौर जिले में अभी 1226 मरीज उपचाररत हैं। आज जिन सैंपलों की रिपोर्ट हमें मिली हैं, उनमें पुडुचेरी और अहमदाबाद की लैब से आई रिपोर्ट भी शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पतालों में भर्ती 200 मरीजों की रिपोर्ट का इंतजार है। उम्मीद है कि इन मरीजों को जल्दी ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
 
43 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए : इंडेक्स अस्पताल से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों में बिलकिश बी, नगमा बी,शबनम अंसारी, फिरोज, कौसल अंसारी, साकिर अंसारी, मोहम्मद सेजल, आसमा खान, यूज़र अहमद, इमरान, वीरेंद्र, दिनेश साध, साहिल, मोहम्मद रफीक, नभ कुमार समानता, सूजन समानता, मोहम्मद शाहरुख, अब्दुल अजीज, इमरान कुरैशी, शाहबाज, सेलिना खान, शाइस्ता, दमिश अहमद, शाहिद अंसारी, बेबी अलीना, सफिया बानो, सलमान शेख, शिवम, रेशमा खान, नजमा अंसारी, ज़ुबैरी, रवि कदम, सोहैल मंसूरी, दीपक सोनी, नफीस अली, शांति, शाकिर खान, जाकिर खान, खालिद, द्राक्षा, जाइब चोट्टानी, जुबेर चोट्टानी तथा गौसिया शामिल हैं।
 
इंदौर के लोगों को डरने की जरूरत नहीं : इंदौर में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या के बीच संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने दावा किया है कि अब डरने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि इंदौर का बैकलॉग समाप्त हो चुका है, इसलिए शेष रिपोर्ट के बाद अचानक बड़े आंकड़े सामने नहीं आएंगे।
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : दुनियाभर में 2 लाख 16 हजार से ज्यादा लोगों की मौत