UP में Corona के सक्रिय मरीजों की संख्या 3 लाख के पार
लखनऊ। कोरोनावायरस (Coronavirus) की पहली लहर के मुकाबले 30 गुना ज्यादा घातक मौजूदा लहर के नेटवर्क को तोड़ने के हरसंभव उपाय कर रही उत्तर प्रदेश सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद सक्रिय मरीजों की संख्या सोमवार को 3 लाख के आंकड़े को पार कर गई।
पिछले 24 घंटे में एक लाख 86 हजार 346 संदिग्धों के नमूनों की जांच की गई, जबकि 33574 मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव मिली। इस अवधि में पहले से भर्ती 249 मरीजों की मौत हो गई, हालांकि 27 हजार 619 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर पाने में सफल भी हुए। नए मामलों को मिलाकर अब राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख चार हजार 199 हो चुकी है।
इस दौरान लखनऊ में 4566 नए मरीज मिले, जबकि 6035 स्वस्थ भी हुए और 21 की मौत हो गई। जिले में फिलहाल 50 हजार 627 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। कानपुर में 2040 नए मामले सामने आए और 28 की मौत हुई। इसी तरह प्रयागराज में 1113, वाराणसी में 1838, मेरठ में 1290, गोरखपुर में 1539, झांसी में 1024 और मुरादाबाद में 1020 नए केस प्रकाश में आए।
इस अवधि में लखनऊ के अलावा प्रयागराज और वाराणसी में नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही। नोएडा में इस दौरान 655 नए मरीज मिले, जबकि 406 स्वस्थ भी हुए, लेकिन 15 मरीजों की मृत्यु ने जिला प्रशासन की चिंताओं में इजाफा किया। वाराणसी में एक दिन में 19, मेरठ में 11, प्रयागराज में 11 मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।(वार्ता)