गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona curfew to be held in Bhopal by 19 April
Last Updated : सोमवार, 12 अप्रैल 2021 (20:41 IST)

भोपाल में 19 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू का ऐलान, पढ़ें लॉकडाउन ‌की पूरी गाइडलाइन

भोपाल में 19 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू का ऐलान, पढ़ें लॉकडाउन ‌की पूरी गाइडलाइन - Corona curfew to be held in Bhopal by 19 April
भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते हुए संक्रमण को तोड़ने के लिए अब 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है। आज जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद पूरे जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया। इससे पहले भोपाल के कोलार और शाहपुरा को 19 अप्रैल तक टोटल लॉक किया गया था।

जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया की ओर से‌ जारी आदेश के मुताबिक, कोरोना कर्फ्यू के दौरान दवा की दुकानें, अस्पताल, अत्यावश्यक सेवाए, बैंक, एटीएम खुले रहेंगे।

इसके साथ ही औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत मजदूरों, कर्मचारियों को आवागमन की छूट रहेगी। इसके साथ ही किराने के समान की खरीदारी केवल होम डिलीवरी प्रणाली से हो सकेगी।