• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona cases in India : 28 may
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 मई 2021 (16:09 IST)

44 दिन बाद देश में 1.86 लाख नए कोरोना संक्रमित, जानिए क्या है 10 राज्यों का हाल...

44 दिन बाद देश में 1.86 लाख नए कोरोना संक्रमित, जानिए क्या है 10 राज्यों का हाल... - Corona cases in India : 28 may
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के नए मामले 44 दिनों बाद घटकर 2 लाख के नीचे आ गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1 लाख 86 हजार 364 नए मामले सामने आए है। इससे पहले 14 अप्रैल को देश में कोरोना के 1,84,372 नए मामले दर्ज किए गए थे। 
 
राहत की बात यह रही कि इस बीच एक लाख 59 हजार 459 मरीज कोरोनामुक्त हुए। रिकवरी दर बढ़कर 90.34 प्रतिशत हो गई। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 8.50 प्रतिशत रह गई है जबकि मृत्युदर अभी 1.16 फीसदी है।
 
इस बीच गुरुवार को 29 लाख 19 हजार 699 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 20 करोड़ 75 लाख 20 हजार 660 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,75,55,457 हो गया। अब तक 2,48,93,410 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 76,755 कम होकर 23,43,152 हो गए। इसी अवधि में 3660 मरीज जिंदगी की जंग हार गए और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,18,895 हो गई है।
 
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 13,981 और घटकर 3,03,752 रह गए हैं। इस दौरान राज्य में 34,370 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 52,76,203 हो गई है जबकि 884 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 92,225 हो गया है।
 
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 6,554 घटकर 2,42,356 रह गए तथा 30,539 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 21,98,135 हो गई। 181 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 8063 हो गई है।
 
कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 7,721 घटे हैं। इससे इनकी संख्या 40,2,224 रह गई है। इस दौरान 476 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 27,405 हो गया है। राज्य में अब तक 20,94,369 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 2,770 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 16,378 रह गई है। यहां 117 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 23,812 हो गई जबकि 13,82,359 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
 
तेलंगाना में सक्रिय मामले 365 कम होकर 38,267 रह गए हैं जबकि अब तक 3,207 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 5,26,043 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
 
आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 5,322 घटकर 1,86,782 रह गए हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 14,46,244 हो गई है जबकि 10,531 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 2824 बढ़कर 3,13,048 हो गई है तथा 474 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 22,289 हो गई है। वहीं 16,43,284 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
 
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 4001 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 58,270 रह गई है। राज्य में इस महामारी से अब तक 19,899 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 16,05,696 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें
कश्मीर में लापता 5 युवक हिरासत में, 1 आतंकी बना, 4 बनने जा रहे थे