मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona cases in India
Written By
Last Modified: रविवार, 19 जुलाई 2020 (11:14 IST)

देश में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 38,902 मामले, 26816 की मौत

देश में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 38,902 मामले, 26816 की मौत - Corona cases in India
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 38,902 मामले आने के साथ ही रविवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10,77,618 हो गई जबकि इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 6,77,422 पर पहुंच गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में इस बीमारी से 543 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 26,816 हो गई।

पिछले 24 घंटों में 23,672 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। देश में अब भी 3,73,379 लोग संक्रमित हैं। संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। यह लगातार चौथा दिन है जब कोरोना वायरस के एक दिन में 30,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

पिछले 24 घंटों में जिन 543 लोगों की मौत हुई है उनमें से 144 की महाराष्ट्र, 93 की कर्नाटक, 88 की तमिलनाडु, 52 की आंध्र प्रदेश, 27 की पश्चिम बंगाल, 26 की दिल्ली, 24 की उत्तर प्रदेश, 17 की हरियाणा, 16 की गुजरात और 9 लोगों की मध्य प्रदेश में मौत हुई।

बिहार, पंजाब और राजस्थान में 7-7 लोगों ने जान गंवाई। इसके बाद तेलंगाना में 6, जम्मू कश्मीर में 5, ओडिशा और पुडुचेरी में 3-3, असम, त्रिपुरा और केरल में 2-2 जबकि चंडीगढ़, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में 1-1 व्यक्ति की मौत संक्रमण से हुई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना काल में 20 अरब डॉलर का निवेश, भारत के लिए अगले 10 साल ‘स्वर्णिम’ : रंगास्वामी