• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Bharat Biotech statement after Prime Minister Modi's visit
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 नवंबर 2020 (20:50 IST)

प्रधानमंत्री मोदी के संयंत्र में आने से हमारी प्रतिबद्धता मजबूत होगी : भारत बायोटेक

प्रधानमंत्री मोदी के संयंत्र में आने से हमारी प्रतिबद्धता मजबूत होगी : भारत बायोटेक - Bharat Biotech statement after Prime Minister Modi's visit
नई दिल्ली। दवा बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने शनिवार को कहा कि हैदराबाद में जीनोम घाटी में स्थित उसके संयंत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से वैज्ञानिक खोज और सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्याओं को सुलझाने की प्रतिबद्धता को मजबूती मिली है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोरोनावायरस (Coronavirus) के संभावित टीके कोवैक्सीन की प्रगति की समीक्षा करने के लिए जीनोम घाटी में स्थित उसके संयंत्र की यात्रा की। कंपनी ने एक बयान में कहा, प्रधानमंत्री की यात्रा से हमें टीके के लिए प्रेरणा मिली है।

इससे वैज्ञानिक खोज, सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्याओं के निराकरण तथा कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई के प्रति हमारी प्रतिबद्धता मजबूत होती है।कंपनी अभी कोवैक्सीन का तीसरे चरण का नैदानिक परीक्षण कर रही है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
किसानों से बोले अमित शाह, सरकार 3 दिसंबर से पहले भी बातचीत को तैयार