सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. bcci president souravganguly elder brother snehasish wife and in laws test positive for covid-19
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 जून 2020 (21:58 IST)

Coronavirus की चपेट में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का परिवार

Coronavirus की चपेट में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का परिवार - bcci president souravganguly elder brother snehasish wife and in laws test positive for covid-19
कोलकाता। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के परिवार में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। सौरव गांगुली के बड़े भाई और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के सचिव स्नेहाशीष गांगुली की पत्नी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं।
 
एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक पिछले सप्ताह स्नेहाशीष के सास-ससुर भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा मोमिनपुर के घर पर घरेलू नौकर भी पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सबका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
 
खबरों के अनुसार इन सभी चारों को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानी थी। सबमें कोविड 19 के लक्षण दिखाई पड़ रहे थे। स्नेहाशीष अपने परिवार के साथ मोमिनपुर में रहते है जबकि गांगुली शहर के बेहाला स्थित अपने पैतृक घर में रहते हैं। पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन सभी को प्राइवेट नर्सिंग होम में शिफ्ट कर दिया गया है।
 
स्नेहाशीष ने कहा वे स्वस्थ हैं : स्नेहाशीष गांगुली ने शनिवार को कोविड-19 से संक्रमित होने की मीडिया रिपोर्टों को खारिज करते हुए कहा कि वे पूरी तरह से स्वस्थ है।
 
सीएबी से जारी मीडिया विज्ञप्ति में स्नेहाशीष ने कहा कि मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और रोज कार्यालय जा रहा हूं। मेरी बीमारी के बारे में बेबुनियाद खबरें आ रही हैं। मैं इस मुश्किल समय में इस चीज की उम्मीद नहीं करता हूं।
 
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इसके बाद इस तरह की मनगढ़त और सनसनीखेज समाचार पर रोक लगेगी। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
एटलेटिको ने कोरोनावायरस पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि, वेलाडोलिड को हराकर तीसरे स्थान पर पहुंचा