• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. All citizens in the country to get free COVID-19 vaccine: Union Minister Pratap Sarangi
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 अक्टूबर 2020 (07:17 IST)

खुशखबर, free में लगेगा COVID-19 का टीका, हर नागरिक के टीकाकरण पर इतना होगा खर्च

खुशखबर, free में लगेगा COVID-19 का टीका, हर नागरिक के टीकाकरण पर इतना होगा खर्च - All citizens in the country to get free COVID-19 vaccine: Union Minister Pratap Sarangi
भुवनेश्वर।  केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने कहा कि देश के सभी नागरिकों को कोविड-19 का टीका नि: शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
भाजपा द्वारा बिहार के लोगों को कोविड-19 का टीका निशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा के बाद विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ राजग पर महामारी को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था क्योंकि बिहार में विधानसभा चुनाव का प्रचार जारी है।
 
बालासोर में 3 नवंबर को होने जा रहे उपचुनाव के लिए एक सभा को संबोधित करने के बाद सारंगी ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि सभी लोगों को कोविड-19 का टीका नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति के टीकाकरण पर करीब 500 रुपए खर्च होंगे।
इससे पहले दिन में ओडिशा सरकार में मंत्री आरपी स्वैन ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप सांरगी पर हमला बोलते हुए कोविड-19 का टीका नि:शुल्क उपलब्ध कराने के संबंध में जवाब मांगा था। इसके बाद सारंगी ने यह दावा किया है।