गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. तेलंगाना में फूटा कोरोना बम, 8061 नए मामले, 56 की मौत
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 अप्रैल 2021 (12:05 IST)

तेलंगाना में फूटा कोरोना बम, 8061 नए मामले, 56 की मौत

Coronavirus | तेलंगाना में फूटा कोरोना बम, 8061 नए मामले, 56 की मौत
हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के 8,061 नए मामले आने के साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,19,966 हो गई है, वहीं 56 मरीजों की गत 24 घंटे में मौत होने से राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,150 हो गई है।

सरकार द्वारा 27 अप्रैल रात 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के जारी आंकड़ों के मुताबिक वृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 1,508 नए मामले आए हैं। इसके अलावा मेडचल-मल्काजगिरि और रंगारेड्डी में क्रमश: 673 और 514 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

 
सरकारी बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे के दौरान 5,093 मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें मिलाकर अब तक 3,45,683 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं, वहीं राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 72,133 है। तेलंगाना में मंगलवार को करीब 82 हजार नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। एक अन्य विज्ञप्ति में सरकार ने बताया कि 27 अप्रैल तक राज्य में 38.48 लाख लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 5.49 लाख लोगों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
साहस को सलाम, अपनों ने छोड़ा साथ, कफन में लिपटी लाशों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं अनजान