शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 66 villagers infected with Corona in 1 week in a village in Maharashtra
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020 (10:12 IST)

महाराष्ट्र के एक गांव में 1 सप्ताह में 66 ग्रामीण हुए Corona से संक्रमित

महाराष्ट्र के एक गांव में 1 सप्ताह में 66 ग्रामीण हुए Corona से संक्रमित - 66 villagers infected with Corona in 1 week in a village in Maharashtra
जालना (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के जालना जिले के खानपुरी गांव में पिछले एक सप्ताह में 66 लोगों के कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए जाने के कारण दहशत फैल गई है। जालना तहसील के खानपुरी गांव की आबादी 1700 है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी रहमानी शकील ने बताया, 26 नवंबर और तीन दिसंबर के बीच गांव में 66 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए।उन्होंने बताया कि एक दिसंबर को 35 ग्रामीणों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

एक अन्य स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 25 नवंबर को गांव के करीब 200 लोग एक अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे, जहां पर लोगों ने कोविड-19 संबंधी हिदायतों का पालन नहीं किया, इसके बाद गांव में संक्रमण के मामले बढ़ने लगे।

शकील ने बताया, हमने जालना में कोविड-19 निर्दिष्ट अस्पताल में सभी 66 मरीजों को भर्ती कराया है। जिले में कोरोनावायरस संक्रमण के 12,100 से ज्यादा मामले हैं और 323 मरीजों की मौत हो चुकी है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
GHMC Results 2020 Live : हैदराबाद में रुझानों में भाजपा ने बनाई बढ़त, दूसरे नंबर पर टीआरएस