मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 6 people of UP Police Helpline Number coronavirus Positive
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 जून 2020 (16:11 IST)

UP पुलिस की Helpline Number 112 में 6 लोग कोरोनावायरस संक्रमित

Uttar Pradesh Police
लखनऊ। उत्तरप्रदेश पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 (आपातकालीन सुविधा) के भवन में काम करने वाले 6 लोगों के लोगो के कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए जाने के बाद उसे 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।
 
अपर पुलिस महानिदेशक यूपी 112 असीम अरुण ने शनिवार को एक बयान में बताया कि उत्तर प्रदेश के हेल्पलाइन नंबर 112 में कार्यरत एक कर्मचारी गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण से ग्रस्त पाया गया था। इसके बाद वहां कार्यरत 30 और लोगों के नमूने परीक्षण के लिए लिए गए, जिसमें से 5 और संक्रमित पाए गए। ये सभी तकनीकी टीम में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं और उनके इलाज की व्यवस्था कर दी गई है। 
 
उन्होंने बताया कि भवन को संक्रमणरोधन के लिए 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। इन 5 लोगों के संपर्क में कौन-कौन लोग आए थे, उसके बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है।
 
एडीजी अरुण ने बताया कि कर्मचारी अपने घर से काम करेंगे और प्रयागराज केंद्र को हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली फोन कॉल को रिसीव करने को कहा गया है।

उन्होंने लोगों से कहा कि अगर हेल्पलाइन पर आपके फोन का जवाब न मिलें तो आप अपनी शिकायत सोशल मीडिया पर करें या 1073 नंबर के जरिए मदद के लिए संपर्क करें। आपकी मदद के लिये फोन को संबंधित जिले के कंट्रोल रूम से कनेक्ट कर दिया जाएगा। (भाषा)