• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. महाराष्ट्र के लातूर में फूटा Corona बम, छात्रावास के 5 कर्मचारी और 40 छात्र निकले संक्रमित
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (11:39 IST)

महाराष्ट्र के लातूर में फूटा Corona बम, छात्रावास के 5 कर्मचारी और 40 छात्र निकले संक्रमित

Coronavirus
औरंगाबाद। महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के लातूर शहर में एक छात्रावास के 5 कर्मचारी और 40 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

लातूर के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण देशमुख ने यह जानकारी देते बताया कि छात्रावास में रहने वाले 300 से अधिक छात्रों और कर्मचारियों का कोरोना परीक्षण कराया गया जिनकी रिपोर्ट मंगलवार को आई जिसमें 40 छात्र और 5 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए।
 
देशमुख ने बताया कि सभी संक्रमित छात्रों और कर्मचारियों को बरशी रोड पर स्थित कोविड केंद्र में क्वारंटीन कर दिया गया है। इस इलाके को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है और एहतियात के तौर पर आसपास के स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

संक्रमित छात्र कक्षा 9वीं और 10वीं कक्षा के हैं। छात्रावास परिसर में 60 शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी काम करते हैं जिनमें से 30 की जांच की गई है। (वार्ता)