शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. तेलंगाना में Covid 19 के 4446 नए मामले, 12 मरीजों की मौत
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 अप्रैल 2021 (12:21 IST)

तेलंगाना में Covid 19 के 4446 नए मामले, 12 मरीजों की मौत

Corona virus | तेलंगाना में Covid 19 के 4446 नए मामले, 12 मरीजों की मौत
हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के मामलों में इजाफा जारी है और 4,446 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.46 लाख के पार चली गई है। राज्य सरकार ने शनिवार को एक बुलेटिन जारी कर इस बारे में बताया। राज्य सरकार द्वारा दी गई 16 अप्रैल रात 8 बजे तक की जानकारी के अनुसार, 12 मरीजों की मौत होने के बाद, इस वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1809 हो गई है।

 
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 598 मामले आए हैं। इसके बाद मेडचल मलकाजगिरि में 435 मामले और रंगारेड्डी में 326 मामले आए हैं। राज्य में इस महामारी के कुल मामले बढ़कर 3,46,331 हो गए हैं जबकि 1414 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ अब तक 3,11,008 मरीज ठीक हो चुके है। 

 
राज्य में फिलहाल 33,514 मरीजों का उपचार चल रहा है और शुक्रवार को 1.26 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है और अब तक कुल 1.14 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार प्रति 10 लाख आबादी पर 3.11 लाख से अधिक की जांच हुई है। राज्य में मृत्यु दर 0.52 प्रतिशत है और ठीक होने की दर 89.8 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर क्रमश: 1.2 प्रतिशत और 87.2 प्रतिशत है। एक अन्य विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में 16 अप्रैल को 24.51 लाख से अधिक लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली जबकि 3.49 लाख से अधिक लोगों ने दूसरी खुराक ली। (भाषा)
ये भी पढ़ें
यूपी के पुलिस महानिदेशक भी कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट