मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 36,145 corona patients recover in one day in India
Written By
Last Modified: रविवार, 26 जुलाई 2020 (18:32 IST)

भारत के लिए खुश खबर, एक दिन में सर्वाधिक 36,145 कोरोनावायरस के मरीज स्वस्थ हुए

भारत के लिए खुश खबर, एक दिन में सर्वाधिक 36,145 कोरोनावायरस के मरीज स्वस्थ हुए - 36,145 corona patients recover in one day in India
नई दिल्ली। देश में जहां एक ओर कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है, वहीं दूसरी ओर एक सुखद खबर भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आई है। मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में भारत में 36,145 कोराना मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। कोरोना को हराने वाले लोगों की दर अब बढ़कर 63.92 फीसदी हो गई है।
 
मंत्रालय ने यह भी बताया कि कोविड-19 के कारण मरने वालों की दर भी गिरकर 2.31 फीसदी रह गई है। रविवार को देश में कोविड-19 के मामले 13,85,522 पर पहुंच गए तथा ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 8,85,576 हो गई।
 
मंत्रालय ने बताया कि अब ठीक होने वाले लोगों की संख्या इलाज करवा रहे मरीजों के मुकाबले 4,17,694 अधिक है। उसने बताया, इलाज करवा रहे मरीजों की तुलना में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 1.89 गुना अधिक है।
 
देश में एक दिन के भीतर रिकॉर्ड 4,40,000 से अधिक जांच की गई, इसके साथ अब तक देश में कोविड-19 की 1.6 करोड़ से अधिक जांच हो चुकी है।

मंत्रालय ने कहा, पहली बार सरकारी प्रयोगशालाओं ने रिकॉर्ड 3,62,153 नमूनों की जांच की। निजी प्रयोगशालाओं ने भी एक दिन में 79,878 नमूनों की जांच की।’ मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के कारण सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में भारत भी शामिल है।
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : मध्यप्रदेश के कटनी में 2 अगस्त तक टोटल लॉकडाउन