मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 30 employees of Shillong Raj Bhavan corona infected
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (09:27 IST)

Covid 19: शिलांग राजभवन के 30 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

Covid 19: शिलांग राजभवन के 30 कर्मचारी कोरोना संक्रमित - 30 employees of Shillong Raj Bhavan corona infected
शिलांग। मेघालय की राजधानी शिलांग स्थित राजभवन के कम से कम 30 कर्मचारियों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। राजभवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक और उनके एडीसी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार से अब तक राजभवन के कम से कम 30 कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं और मंगलवार को और अधिक जांच की जाएंगी। उन्होंने बताया कि राज्यपाल स्वयं राजभवन में क्वारंटाइन में चले गए हैं, हालांकि उनकी कोविड-19 जांच निगेटिव आई है। अगले आदेश तक राजभवन में बाहर से लोगों के आने पर रोक लगा दी गई है।
 
राजभवन के सचिव प्रवीण बख्शी शुक्रवार को कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर विधि से हुई जांच में संक्रमित पाए गए थे। हालांकि रविवार को निजी अस्पताल में की गई जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है जिसके बाद सोमवार को एक बार फिर उनकी जांच की जाएगी। मेघालय में रविवार को कोविड-19 के 109 मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,724 हो गई जबकि 1 और व्यक्ति की जान जाने से मृतकों की संख्या 26 हो चुकी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Covid-19 : इजराइल में 3 हफ्ते का लॉकडाउन, PM बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान